आदित्यपुर : सड़क दुर्घटना में दूल्हा के मामा समेत तीन बारातियों की मौत

आदित्यपुर : आदित्यपुर एक के पथ संख्या 17 निवासी व्यवसायी तेजनारायण साव के पुत्र आकाश की शादी के लिए जमुई (बिहार) जा रही बारातियों की कार की भिड़ंत एक 407 ट्रक से हो गयी.... पुरुलिया के टमना में हुई सड़क दुर्घटना में कार के परखच्चे उड़ गये और इसमें बैठे पांच में से तीन लोगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2019 9:29 AM

आदित्यपुर : आदित्यपुर एक के पथ संख्या 17 निवासी व्यवसायी तेजनारायण साव के पुत्र आकाश की शादी के लिए जमुई (बिहार) जा रही बारातियों की कार की भिड़ंत एक 407 ट्रक से हो गयी.

पुरुलिया के टमना में हुई सड़क दुर्घटना में कार के परखच्चे उड़ गये और इसमें बैठे पांच में से तीन लोगों की मौत हो गयी. मृतकों में दूल्हा आकाश के मामा मंटू साव, दोस्त पंकज व बबलू शामिल हैं. मंटू साव बिहारशरीफ के रहने वाले थे, बाकी दोनों युवक आदित्यपुर के ही निवासी हैं. वहीं, हादसे की सूचना पाकर सभी बारात बिना शादी करवाये ही वापस लौट रहे हैं.

मामा बस से उतरकर कार में चले गये थे : बहनोई ने बताया कि मंटू साव आदित्यपुर से बारात जाने के लिए बस में चढ़े थे. बाद में बस से उतर कर कार में चले गये थे.