आजसू नेता के बेटे को भाजपा नेता के बेटों ने पीटा, घायल
जमशेदपुर : टेल्को थाना अंतर्गत हुडको में गुरुवार की शाम गाेविंदपुर निवासी आजसू के जिला प्रवक्ता संजय सिंह के बेटे प्रिंस सिंह को भाजपा नेता कमलेश सिंह के बेटे व अन्य लड़कों ने मिलकर पिटायी कर दी. 12वीं के छात्र प्रिंस अपने दोस्तों के साथ टेल्को के किसी रेस्टूरेंट से खाना खाकर लौट रहा था. […]
जमशेदपुर : टेल्को थाना अंतर्गत हुडको में गुरुवार की शाम गाेविंदपुर निवासी आजसू के जिला प्रवक्ता संजय सिंह के बेटे प्रिंस सिंह को भाजपा नेता कमलेश सिंह के बेटे व अन्य लड़कों ने मिलकर पिटायी कर दी. 12वीं के छात्र प्रिंस अपने दोस्तों के साथ टेल्को के किसी रेस्टूरेंट से खाना खाकर लौट रहा था.
इसी दौरान हुडको में पहले से कार में घात लगाकर कर बैठे कमलेश सिंह के बेटे रोहित सिंह व राहुल सिंह और उनके साथी अविनाश झा, विक्की गुंजन और शशि नाम के युवकों ने रोककर पिटायी शुरू कर दी. उसे बेस बैट, रड और हॉकी स्टिक से पीटा गया है. प्रिंस गंभीर रूप से जख्मी हो गया. प्रिंस के साथ गये कुछ दोस्त डर से वहां से भाग खड़े हुये, लेकिन एक वहां रुक गया था जो बाद में लोगों को बुलाकर उसे टाटा मोटर्स अस्पताल भर्ती कराया.