अधिकारियों का वेतन 12 % तक बढ़ा, बोनस पर भी बनी सहमति

जमशेदपुर : टिमकेन कंपनी के अधिकारियों के वेतन में 10 से 12 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. यह बढ़ोतरी एक मार्च 2019 से प्रभावी है. अप्रैल के वेतन में बढ़ी हुई राशि वेतन के साथ मिलेगी. टिमकेन के अधिकारियों का सालाना वेज रिवीजन होता है जबकि कर्मचारियों का ग्रेड रिवीजन तीन साल पर होता है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2019 2:02 AM

जमशेदपुर : टिमकेन कंपनी के अधिकारियों के वेतन में 10 से 12 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. यह बढ़ोतरी एक मार्च 2019 से प्रभावी है. अप्रैल के वेतन में बढ़ी हुई राशि वेतन के साथ मिलेगी. टिमकेन के अधिकारियों का सालाना वेज रिवीजन होता है जबकि कर्मचारियों का ग्रेड रिवीजन तीन साल पर होता है. अधिकारियों के सालाना बोनस पर भी सहमति बन गयी है. न्यूनतम 70 हजार से अधिकतम 1.30 लाख और औसतन 1 लाख तक बोनस इस बार मिलने जा रहा है. समझौते से कंपनी के 350 अधिकारी लाभांवित होंगे.

कमेटी मेंबर, ऑफिस बियरर की बैठक कल

जमशेदपुर : टिमकेन वर्कर्स यूनियन के कमेटी मेंबर और ऑफिस बियररों की बैठक रविवार को होगी. यूनियन अध्यक्ष आस्तिक महतो की व्यस्तता के कारण बैठक निर्मल भवन में सुबह 11 बजे से होगी. बैठक में यूनियन अध्यक्ष को अब तक प्रबंधन के साथ ग्रेड वार्ता की प्रगति से अवगत कराते हुए उनका मार्ग दर्शन लिया जायेगा.

ग्रुप बीमा बढ़ाने पर अभी तक नहीं हो सका निर्णय : टिमकेन कर्मियों का ग्रुप बीमा बढ़ाने के प्रस्ताव पर मामला प्रबंधन – यूनियन के बीच लटका हुआ है. वर्तमान में कर्मचारियों का पांच लाख रुपये का ग्रुप बीमा है. बीमा की 45 प्रतिशत का भुगतान कर्मचारी के वेतन से और 55 प्रतिशत प्रबंधन करता है. टाटा कमिंस की तर्ज पर ग्रुप बीमा बढ़ाने का यूनियन ने प्रस्ताव रखा है.

Next Article

Exit mobile version