जमशेदपुर: भाजपाइयों को आने वाले चुनाव के लिए कड़ी मेहनत करने की जरूरत है. हर सर्वे में पार्टी को बढ़त मिली है, लेकिन इससे आश्वस्त होने की जरूरत नहीं है. चुनाव के लिए सभी को मेहनत करनी होगी. ये बातें विधायक रघुवर दास ने मंगलवार को गोलमुरी मंडल के बूथ सम्मेलन में कहीं.
केबुल टाउन मैदान में आयोजित सम्मेलन में श्री दास ने कहा कि जनता राज्य और केंद्र में भाजपा को लाना चाहती है. ऐसे में कार्यकर्ताओं की महत्ता बढ़ जाती है, क्योंकि हवा को परिणाम में बदलने की ताकत उनमें ही होती है. सम्मेलन में राजकुमार श्रीवास्तव, रामबाबू तिवारी, चंद्रशेखर मिश्र, मिथलेश सिंह यादव, खेमलाल चौधरी, कुलवंत सिंह बंटी, हलधर नारायण शाह, सुबोध श्रीवास्तव, दिनेश कुमार, गुरुचरण मुखी, सुखदेव गुरुंग आदि मौजूद थे.
सम्मेलन में कई लोगों ने भाजपा का दामन थामा. मुकेश प्रधान के नेतृत्व में राजीव प्रधान, अंजन प्रधान, यशवंत प्रधान, सुनील प्रधान, चिंता प्रधान आदि ने और चंद्रकांता सिंह के नेतृत्व में कंचन सिंह, मृदुला सिंह, मीना देवी, रीना भट्टाचार्य आदि ने सदस्यता ग्रहण की.