अब सदर अस्पताल में भी होगी इंज्यूरी जांच

जमशेदपुर: आपराधिक मामलों में इंजूरी जांच के लिए अब तक एमजीएम अस्पताल के भरोसे चल रही पुलिस अब अपने नजदीकी अस्पताल में यह जांच करा सकेगी.... सिविल सजर्न डॉ जगतभूषण प्रसाद ने इस संबंध में सभी थाना प्रभारियों को पत्र लिख कर जानकारी दे दी है. पत्र में उन्होंने जिला पुलिस के लिए अलग-अलग अस्पतालों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:45 PM

जमशेदपुर: आपराधिक मामलों में इंजूरी जांच के लिए अब तक एमजीएम अस्पताल के भरोसे चल रही पुलिस अब अपने नजदीकी अस्पताल में यह जांच करा सकेगी.

सिविल सजर्न डॉ जगतभूषण प्रसाद ने इस संबंध में सभी थाना प्रभारियों को पत्र लिख कर जानकारी दे दी है. पत्र में उन्होंने जिला पुलिस के लिए अलग-अलग अस्पतालों का जिक्र कर इंजूरी जांच के लिए भेजने को कहा है.

इसके बाद पुलिस अब एमजीएम अस्पताल के अलावा सदर अस्पताल व सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में इंजूरी जांच करा सकेगी. इससे एमजीएम से काम का बोझ भी कम होगा. अभी सिर्फ एमजीएम में जांच होने के कारण पुलिस के साथ-साथ डॉक्टर व कर्मचारियों को भी दिक्कत होती है. समय पर डॉक्टर व कर्मचारी नहीं मिलने से जांच में देर होती है. इसे देखते हुए सिविल सजर्न ने जिले को तीन भाग में बांट दिया है. हालांकि जरूरत पड़ने पर सभी विकल्पों का प्रयोग पुलिस कर सकेगी.