14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएड फीस में 3 हजार कटौती

जमशेदपुर: कोल्हान विश्वविद्यालय ने नये सत्र से बीएड की फीस अंतिम रूप से तय करने के साथ ही इसकी घोषणा कर दी है. विश्वविद्यालय में बुधवार को 23वीं सिंडिकेट मीटिंग हुई, जिसमें विचार-विमर्श करते हुए बीएड की प्रस्तावित फीस में 3000 रुपये की कटौती की गयी. इस तरह सामान्य व ओबीसी उम्मीदवारों के लिए बीएड […]

जमशेदपुर: कोल्हान विश्वविद्यालय ने नये सत्र से बीएड की फीस अंतिम रूप से तय करने के साथ ही इसकी घोषणा कर दी है. विश्वविद्यालय में बुधवार को 23वीं सिंडिकेट मीटिंग हुई, जिसमें विचार-विमर्श करते हुए बीएड की प्रस्तावित फीस में 3000 रुपये की कटौती की गयी.

इस तरह सामान्य व ओबीसी उम्मीदवारों के लिए बीएड की फीस 40,000 रुपये और एससी-एसटी के लिए 32,000 रुपये निर्धारित की गयी है. इससे पूर्व विश्वविद्यालय की फाइनांस कमेटी ने नये सत्र से सामान्य व ओबीसी वर्ग के लिए फीस में 15000 रुपये तक की वृद्धि करते हुए 43,000 और एससी-एसटी के लिए 35,000 रुपये करने का प्रस्ताव दिया था.

एमएड की फीस 90 हजार रुपये
सिंडिकेट ने विश्वविद्यालय में प्रस्तावित एमएड पाठय़क्रम की फीस पर भी स्वीकृति प्रदान कर दी. इस कोर्स में सामान्य व ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 90 हजार रुपये होगी. जबकि एससी-एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 75 हजार रुपये होगी. एनसीटीइ से विश्वविद्यालय में एमएड की मान्यता मिलने के बाद इसमें नामांकन व पढ़ाई शुरू करने की भी प्रक्रिया चल रही है.

शिक्षकों के टीए / डीए रूल को स्वीकृति
बुधवार को आयोजित कोल्हान विश्वविद्यालय की सिंडिकेट मीटिंग में पिछली व 22वीं सिंडिकेट मीटिंग और एकेडमिक काउंसिल की बैठक में लिये गये निर्णयों की संपुष्टि की गयी. तत्पश्चात अन्य मुद्दों पर विचार करते हुए राज्य सरकार के छठे वेतनमान के आधार पर शिक्षकों के लिए टीए / डीए रूल को सिंडिकेट ने स्वीकृति प्रदान कर दी. बैठक कुलपति डॉ आरपीपी सिंह की अध्यक्षता में हुई, जिसमें प्रतिकुलपति डॉ शुक्ला महंती, जुगसलाई विधायक रामचंद्र सहिस, वित्त परामर्शी ब्रजेश तिवारी, राज्यपाल के मनोनीत सदस्य डॉ एसएस रजी व प्रो दिवाकर मिंज, प्रॉक्टर डॉ आरएन पाठक, डॉ एनआर चक्रवर्ती, डॉ एके सिन्हा, डॉ स्नेह लता सिन्हा, प्रो दिगंबर हांसदा, डॉ आरके दास, अमिताभ सेनापति, डॉ राजीव कुमार, डॉ जीपी रजवाड़, परीक्षा नियंत्रक डॉ गंगा प्रसाद सिंह, वोकेशनल को-ऑर्डिनेटर प्रो एके उपाध्याय, वित्त अधिकारी सुधांशु कुमार, कुलसचिव डॉ डीएन महतो एवं सहायक कुलसचिव एमके मिश्र शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें