जमशेदपुर: बकाया पेंशन देने की मांग को लेकर 120 पेंशन लाभुकों ने मंगलवार को प्रखंड कार्यालय पर प्रदर्शन किया. झारखंड पीपुल्स पार्टी के बैनर तले आये इन लोगों ने बताया कि उन्हें हर महीने वृद्धा, विधवा व सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ नहीं मिल रहा है.
छह महीने में एक बार पेंशन राशि दी जाती है. बैंक और प्रखंड में पूछताछ करने पर सही जानकारी नहीं मिलती है. इसके बाद झापीपा के जिलाध्यक्ष कीर्तिवास मंडल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल बीडीओ दयानंद कारजी से मिला. प्रतिनिधिमंडल ने पेंशन वितरण में हो गड़बड़ी की 15 दिनों में जांच कराने की मांग की.
बीडीओ ने जांच कर समस्या का समाधान निकालने का आश्वासन दिया. प्रतिनिधिमंडल में सुनील प्रसाद, राजू पात्रो आदि शामिल थे. कीताडीह, परसुडीह, बागबेड़ा, झारखंडनगर, करनडीह के पेंशन लाभुक प्रखंड कार्यालय पहुंचे थे.