नहीं मिली स्पेशल ट्रेन, शौचालय में करना पड़ा सफर

जमशेदपुर : होली की तिथि नजदीक आते ही बिहार जाने वाली ट्रेनों और बसों में भीड़ बढ़ने लगी है. हालात यह है कि ट्रेन का स्लीपर कोच जनरल कोच में तब्दील हो गयी है. यात्रियों का ट्रेनों में सफर करना मुश्किल हो गया है. ट्रेन के आते ही यात्री सवार होने के लिए दौड़ पड़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2019 1:54 AM

जमशेदपुर : होली की तिथि नजदीक आते ही बिहार जाने वाली ट्रेनों और बसों में भीड़ बढ़ने लगी है. हालात यह है कि ट्रेन का स्लीपर कोच जनरल कोच में तब्दील हो गयी है. यात्रियों का ट्रेनों में सफर करना मुश्किल हो गया है. ट्रेन के आते ही यात्री सवार होने के लिए दौड़ पड़ रहे हैं.

सोमवार की रात लगभग डेढ़ घंटे विलंब से रात साढ़े आठ बजे प्लेटफॉर्म नंबर दो पर दुर्ग- राजेंद्रनगर साउथ बिहार एक्सप्रेस के पहुंचते ही यात्री ट्रेन में सवार होने के लिए दौड़ पड़े. जगह पाने के लिए यात्रियों में भगदड़ मच गयी. बोगी में हालात और भी खराब थे. कोई सीट के ऊपर सामान पर दुबका हुआ था, तो कोई गलियारे में किसी तरह जगह बनाते दिखा.

जिसे सीट नहीं मिली, तो वह शौचालय में चला गया. 90 सीटों वाले जनरल कोच में 350 से ज्यादा यात्री बैठे थे. इसी तरह स्लीपर कोच में ढ़ाई सौ ज्यादा यात्री सवार थे. यहीं हाल टाटा- छपरा एक्सप्रेस ट्रेन में देखने को मिली. ट्रेन के पहुंचते ही यात्रियों में सीट छेंकने के लिए अफरा- तफरी मच गयी

Next Article

Exit mobile version