ड्राइविंग सीट पर चाहिए सिर्फ ड्राइवर
जमशेदपुर: ट्रैफिक पुलिस ने 24 घंटे के अंदर अभियान तेज कर मंगलवार को 20 ऑटो चालकों से 20 हजार रुपये जुर्माना वसूला. 80 ऑटो चालकों को सख्त हिदायत देकर और दोबारा जांच में पकड़े जाने पर कार्रवाई की चेतावनी देकर छोड़ दिया गया. साकची, बिष्टुपुर, गोलमुरी और मानगो में अलग-अलग स्थानों पर अभियान चलाया गया. […]
जमशेदपुर: ट्रैफिक पुलिस ने 24 घंटे के अंदर अभियान तेज कर मंगलवार को 20 ऑटो चालकों से 20 हजार रुपये जुर्माना वसूला. 80 ऑटो चालकों को सख्त हिदायत देकर और दोबारा जांच में पकड़े जाने पर कार्रवाई की चेतावनी देकर छोड़ दिया गया. साकची, बिष्टुपुर, गोलमुरी और मानगो में अलग-अलग स्थानों पर अभियान चलाया गया. सिटी एसपी कार्तिक एस ने सोमवार शाम को ऑटो चालकों के खिलाफ यह अभियान शुरू किया था.
ऑटो चालक बना रहे रणनीति
ऑटो चालक फिलहाल रणनीति बनाने में जुटे हैं, ताकि पुलिस की इस कार्रवाई का विरोध कर सकें. अपनी रणनीति के बारे में कोई भी सूचना साझा करने से यूनियन ने इंकार किया है. हालांकि, यह जरूर स्वीकार किया है कि पुलिस की इस कार्रवाई से उनकी आय में काफी कमी आयेगी. किराये पर चल रही ऑटो को दोहरी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. शहर में दो यूनियन होने के कारण दोनों एक-दूसरे की ओर नजर लगाये हुए हैं.
शहर में अजीबोगरीब स्थिति है. ऑटो चला रहा चालक कौन है पता ही नहीं चलता, क्योंकि उसकी सीट पर चार-चार लोग बैठे रहते हैं. इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. फिलहाल हम अभियान जारी रखेंगे और जरूरत पड़ी तो और संसाधन लगा कर सुनिश्चित करायेंगे कि ऑटो में सौ फीसदी नियमों का पालन किया जा रहा है. कार्तिक एस, सिटी एसपी