0िभलाई पहाड़ी में हाथी का उत्पात, सूंड से कुंडी नहीं खुली ताे ताेड़ा दरवाजा

जमशेदपुर : जिप सदस्य पिंटू दत्ता के एनएच 33 स्थित भिलाई पहाड़ी पेट्राेल पंप के पास स्थित आवास में घुसकर हाथी ने उत्पात मचाया. घटना गुरुवार की रात की है. पिंटू दत्ता ने बताया कि हाेली मनाने के बाद परिवार के लाेग आराम करने कमरे में आ गये. उसी वक्त उन्हें सीसीटीवी कैमरे में गेट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 23, 2019 1:27 AM

जमशेदपुर : जिप सदस्य पिंटू दत्ता के एनएच 33 स्थित भिलाई पहाड़ी पेट्राेल पंप के पास स्थित आवास में घुसकर हाथी ने उत्पात मचाया. घटना गुरुवार की रात की है. पिंटू दत्ता ने बताया कि हाेली मनाने के बाद परिवार के लाेग आराम करने कमरे में आ गये. उसी वक्त उन्हें सीसीटीवी कैमरे में गेट की तरफ हाथी आता हुआ दिखायी दिया.

वे परिवार के सदस्याें काे लेकर घर की छत पर चले गये. उन्हाेंने हाथी की गतिविधियाें काे वॉच किया. हाथी अपनी सूंड काे घर के अंदर की आेर डाल लाेहे के बड़े दरवाजे की कुंडी खाेलने का प्रयास किया. जब कुंडी नहीं मिली ताे गेट पर माथे से प्रहार किया. बीच के हिस्से में ही कुंडी व छाेटा दरवाजा आने-जाने का लगा हुआ था. दाे-तीन बार धक्का मारने के बाद बड़े गेट के बीच में लगा छाेटा गेट का हिस्सा हाथी ने गिरा दिया.
फिर टूटे हुए दरवाजे के पल्ले काे सरकाया. इसके बाद पूरा गेट खाेलकर घर के बरामदे तक आ गया. परिसर में लगे हुए केले के पेड़ाें काे तहस-नहस कर कुछ और सामानों काे नष्ट किया. इसके बाद हाथी उसके घर के दरवाजे पर हमले की याेजना बनाता, इससे पहले उन्होंने छत से बम पटाखे फाेड़ने शुरू कर दिया. पटाखाें की आवाज सुन कर हाथी वहां से भाग गया. इस घटना की जानकारी शुक्रवार काे सुबह पिंटू दत्ता ने वन विभाग के पदाधिकारियाें काे दी.
इसके बाद उन्हें विभाग ने उन्हें एक सर्च लाइट प्रदान की है. पिंटू दत्ता ने घटना की जानकारी झामुमो जिलाध्यक्ष रामदास साेरेन की दी. देर शाम रामदास साेरेन, लालटू महताे, जिला प्रवक्ता गुरमीत सिंह गिल, नांटू सरकार समेत अन्य काफी कार्यकर्ता उसके घर पहुंचे. पिंटू दत्ता ने बताया कि तीन-चार दिन पहले भी हाथी आया था.

Next Article

Exit mobile version