सीएम रघुवर दास व मंत्री सरयू राय के घर उड़े रंग-गुलाल

जमशेदपुर : मुख्यमंत्री रघुवर दास हाेली पर पूरी तरह होली के मूड में दिखे. उन्हाेंने झलकुट्टन में हिस्सा लिया आैर जमकर रंगाेत्सव का त्योहार मनाया. एग्रिकाे स्थित सीएम आवास के पीछे होली के लिए विशेष रूप से टेंट लगाया गया था, जिसमें रघुवर दास खुद माैजूद थे. आने-जाने वालों से रंग लगा रह थे आैर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 23, 2019 2:03 AM

जमशेदपुर : मुख्यमंत्री रघुवर दास हाेली पर पूरी तरह होली के मूड में दिखे. उन्हाेंने झलकुट्टन में हिस्सा लिया आैर जमकर रंगाेत्सव का त्योहार मनाया. एग्रिकाे स्थित सीएम आवास के पीछे होली के लिए विशेष रूप से टेंट लगाया गया था, जिसमें रघुवर दास खुद माैजूद थे. आने-जाने वालों से रंग लगा रह थे आैर उन्हें रंग से सराबाेर भी कर रहे थे.

हाेली की शुभकामनाएं भी दे रहे थे. मुख्यमंत्री ने हाेली सफेद कुर्ता-पायजामा आैर सिर पर पगड़ी, गले में माला पहन रखी थी. परंपारिक गीतों की मंडली सजी रही. देर शाम तक गाना-बजाना जारी रहा. लाेकसभा चुनाव की अादर्श आचार संहिता लग जाने के कारण हाेली मिलन समाराेह से प्रशासनिक पदाधिकारियाें आैर कॉरपाेरेट प्रतिनिधियाें ने दूरी बनाये रखी.

सांसद विद्युत वरण महताे, जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार, चंद्रशेखर मिश्रा, राजेश कुमार शुक्ला, गुरदेव सिंह राजा, अमरजीत सिंह राजा, रामबाबू तिवारी, कुलवंत सिंह बंटी, पवन अग्रवाल, गुंजन यादव के अलावा सभी मंडल के पदाधिकारी व सैकड़ाें की संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री संग हाेली खेलकर बधाई दी.

Next Article

Exit mobile version