टाटा से फिर चलेगी विशाखापत्तनम एक्सप्रेस
जमशेदपुर : टाटानगर से टाटा- विशाखापत्तनम साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन अप्रैल माह में फिर से शुरू होगा. वाशिंग लाइन के विस्तारीकरण के कारण एक दिसंबर 17 से टाटा- विशाखापत्तनम एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन रद्द है. ट्रेन का परिचालन शुरू होने से विशाखापत्तनम तक सफर करने वाले यात्रियों को फायदा मिलेगा. टाटानगर से खुलने के […]
जमशेदपुर : टाटानगर से टाटा- विशाखापत्तनम साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन अप्रैल माह में फिर से शुरू होगा. वाशिंग लाइन के विस्तारीकरण के कारण एक दिसंबर 17 से टाटा- विशाखापत्तनम एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन रद्द है.
ट्रेन का परिचालन शुरू होने से विशाखापत्तनम तक सफर करने वाले यात्रियों को फायदा मिलेगा. टाटानगर से खुलने के बाद ट्रेन राजखरसावां, चाईबासा, नयागढ़, जखपुरा, कटक, भुवनेश्वर, छत्रपुर, ब्रह्मपुर, पलासा, विजय नगरम, सिंहाचलम होते हुए विशाखापत्तनम तक चलती थी.