जमशेदपुर : जदयू नेता सालखन मुर्मू के सम्मान समारोह में फोटो खींच रहे एसआइ से भिड़े कार्यकर्ता, हंगामा
जमशेदपुर :हाल ही में जनता दल यूनाइटेड में शामिल हुए झारखंड दिशोम पार्टी (झादिपा) और आदिवासी सेंगल अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सालखन मुर्मू का बुधवार को जदयू जमशेदपुर महानगर की ओर से स्वागत किया. आयोजन स्थल पर साकची थाना के सब-इंस्पेक्टर द्वारा कार्यक्रम की तस्वीर लेने का विरोध कार्यकर्ताओं ने किया और हंगामा मचाया. इस […]
जमशेदपुर :हाल ही में जनता दल यूनाइटेड में शामिल हुए झारखंड दिशोम पार्टी (झादिपा) और आदिवासी सेंगल अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सालखन मुर्मू का बुधवार को जदयू जमशेदपुर महानगर की ओर से स्वागत किया. आयोजन स्थल पर साकची थाना के सब-इंस्पेक्टर द्वारा कार्यक्रम की तस्वीर लेने का विरोध कार्यकर्ताओं ने किया और हंगामा मचाया.
इस मामले में पुलिस जहां आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज करने की तैयारी है. वहीं जदयू नेताओं ने उपायुक्त से मिलकर घटना पर शिकायत दर्ज करायी है. इससे पूर्व अध्यक्ष संजीव आचार्य के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में सालखन मुर्मू ने कहा कि नीतीश कुमार देश के वरिष्ठ नेता हैं. बिहार में उनके नेतृत्व में परिवर्तन हुआ है.