19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाम में इतनी गलती कि सुधारने के लिए आये 16 हजार आवेदन

जमशेदपुर: 9 से 30 जून तक चले छूटे हुए वोटरों के नाम जोड़ने के विशेष अभियान में 32,536 लोगों ने फॉर्म 6 भर कर वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने का आवेदन दिया. राज्य निर्वाचन आयोग को भेजी गयी रिपोर्ट के अनुसार सबसे ज्यादा जमशदेपुर पश्चिम विधान सभा में 10, 609 लोगों ने नाम जोड़ने का […]

जमशेदपुर: 9 से 30 जून तक चले छूटे हुए वोटरों के नाम जोड़ने के विशेष अभियान में 32,536 लोगों ने फॉर्म 6 भर कर वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने का आवेदन दिया. राज्य निर्वाचन आयोग को भेजी गयी रिपोर्ट के अनुसार सबसे ज्यादा जमशदेपुर पश्चिम विधान सभा में 10, 609 लोगों ने नाम जोड़ने का फॉर्म जमा किया. 16023 लोगों ने नाम शुद्ध करने का फॉर्म 8 भर कर जमा किया गया.

लोक सभा चुनाव के पूर्व 9 से 16 मार्च को चले विशेष अभियान में 30316 नये वोटरों का नाम जोड़ा गया था. मतदाता सूची का प्रकाशन 31 जुलाई को किया जायेगा. वोटर लिस्ट या वोटर कार्ड में नाम- टाइटल में कितनी गलती की जा रही थी इसका उदाहरण शुद्धीकरण के लिए आये फॉर्म 8 की संख्या से लगाया जा सकता है. पिछले माह चले नाम जोड़ने के विशेष अभियान में पूरे जिले से 16023 आवेदन नाम शुद्ध करने के आये हैं.

आवेदन की संख्या के अनुसार इतने लोगों का नाम या टाइटल गलत डाल दिया गया था. हालांकि निर्वाचन विभाग के सूत्रों का मानना है कि चुनाव आयोग लोकसभा चुनाव के पूर्व से वोटरों से सीधे जुड़ने के कई उपाय किया. वोटरों को घर-घर जाकर वोटर स्लिप दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें