स्नातक पास करने वाले विद्यार्थी नहीं कर सकेंगे नये सत्र में बीएड

जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय से वर्ष 2019 में स्नातक परीक्षा पास करने वाले छात्र-छात्राएं शैक्षणिक सत्र 2019-21 में बीएड पाठ्यक्रम में नामांकन नहीं ले सकेंगे. राज्य स्तर पर बीएड पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद की ओर से आयोजित की गयी ऑन लाइन आवेदन की समय सीमा खत्म हो चुका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2019 2:09 AM

जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय से वर्ष 2019 में स्नातक परीक्षा पास करने वाले छात्र-छात्राएं शैक्षणिक सत्र 2019-21 में बीएड पाठ्यक्रम में नामांकन नहीं ले सकेंगे. राज्य स्तर पर बीएड पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद की ओर से आयोजित की गयी ऑन लाइन आवेदन की समय सीमा खत्म हो चुका है.

लिहाजा अब साफ हो गया है कि वर्ष 2019 में पास आउट होने वाले छात्र-छात्राओं को वर्तमान सत्र में दाखिले का मौका नहीं मिलेगा. छात्र संगठनों ने पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त तक से मामले की शिकायत की है. बावजूद समस्या का समाधान नहीं हो सका है. छात्रों का कहना है कि सत्र 2019 में बीएड में नामांकन नहीं होने से उनका एक वर्ष बैठे-बैठे बेकार हो जायेगा.

कोल्हान विवि में 1750 बीएड की सीट

कोल्हान विवि के वोकेशनल सेल के को-ऑर्डिनेटर डॉ. संजीव आनंद ने बताया कि विवि में बीएड पाठ्क्रम के अंतर्गत कुल 1750 सीट है. इसमें से करीब 600 सीट अंगीभूत कॉलेजों में है. 1150 सीटें प्राइवेट बीएड कॉलेजों में है. इन सभी सीटों पर नये सत्र से दाखिला प्रवेश परीक्षा के आधार पर होना है.

Next Article

Exit mobile version