पुलिस के रोकने पर नहीं रुका मोबाइल और बाइक छोड़ भागा
जमशेदपुर : फर्जीवाड़ा के केस में अभियुक्त आरटीआई कार्यकर्ता दर्श चौधरी के खिलाफ एएसआइ राम लखन यादव ने उलीडीह थाना में केस दर्ज कराया है जिसमें दर्श चौधरी पर पुलिस के आदेश की अवहेलना करने और राेके जाने पर फरार होने का आरोप लगाया गया है. उलीडीह थाना प्रभारी चंद्रशेखर कुमार ने बताया कि दर्श […]
जमशेदपुर : फर्जीवाड़ा के केस में अभियुक्त आरटीआई कार्यकर्ता दर्श चौधरी के खिलाफ एएसआइ राम लखन यादव ने उलीडीह थाना में केस दर्ज कराया है जिसमें दर्श चौधरी पर पुलिस के आदेश की अवहेलना करने और राेके जाने पर फरार होने का आरोप लगाया गया है. उलीडीह थाना प्रभारी चंद्रशेखर कुमार ने बताया कि दर्श चौधरी के खिलाफ साकची थाना में फर्जीवाड़ा का केस दर्ज कराया गया है.
उस केस के मामले में सत्यापन के लिए साकची पुलिस उलीडीह थाना में आयी थी और उसके नाम और पता का सत्यापन करने में लगी हुई थी. उसी दौरान उलीडीह थाने के एएसआइ राम लखन यादव ने दर्श चौधरी को मुकुल नगर के पास से गुजरते देखा. जब एएसआइ ने दर्श चौधरी को रोकने का प्रयास किया तो वह भागने लगा.
वह मुकुल नगर के पास अपनी बाइक छोड़ कर पैदल ही भागने लगा. उसी दौरान उसका मोबाइल भी गिर गया. पुलिस ने दर्श चौधरी का मोबाइल और बाइक दाेनों जब्त कर लिया है. इस मामले में उलीडीह थाने में केस दर्ज कराया गया है.
साकची थाने में दर्ज है फर्जीवाड़ा का केस
एमजीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉ अरुण कुमार ने दर्श चौधरी के खिलाफ साकची थाना में केस दर्ज कराया है. दर्श पर अस्पताल के डॉक्टर व कर्मचारियों को धमकाने, सरकारी कार्य में बाधा डालने, फर्जी संस्थान चलाने व फर्जी पैथोलॉजी रिपोर्ट बनाने का आरोप लगाया है.
आइएमए की जिला समिति ने दर्श के खिलाफ डीसी अमित कुमार से शिकायत की थी. डीसी ने शिकायतों की जांच का जिम्मा एडीएम सुबोध कुमार को सौंपा था.
एडीएम ने जांच में रिपोर्ट में अधिकांश शिकायतों को सही करार देते हुए दर्श के खिलाफ केस कराने की अनुशंसा डीसी से की थी. जिसके बाद डीसी ने एमजीएम के अधीक्षक को दर्श के खिलाफ केस दर्ज करने के लिए अधिकृत किया था.