जमशेदपुर संसदीय सीट : प्रभात चौपाल में जब प्रत्याशियों से क्षेत्र के विकास को लेकर उनके विजन पर पूछे गये पांच सवाल, जानें जवाब
जमशेदपुर संसदीय सीट से भाजपा ने वर्तमान सांसद विद्युतवरण महतो को चुनाव मैदान में उतारा है. वहीं, महागठबंधन की ओर से झामुमो के चंपई सोरेन चुनाव लड़ रहे हैं. दोनों के बीच मुकाबला रोचक है. वोटरों को अपने पक्ष में करने के लिए प्रत्याशियों की ओर से तमाम वायदे किये जा रहे हैं. प्रभात खबर […]
जमशेदपुर संसदीय सीट से भाजपा ने वर्तमान सांसद विद्युतवरण महतो को चुनाव मैदान में उतारा है. वहीं, महागठबंधन की ओर से झामुमो के चंपई सोरेन चुनाव लड़ रहे हैं. दोनों के बीच मुकाबला रोचक है. वोटरों को अपने पक्ष में करने के लिए प्रत्याशियों की ओर से तमाम वायदे किये जा रहे हैं. प्रभात खबर ने क्षेत्र के विकास को लेकर उनके विजन जानने का प्रयास किया. दोनों प्रत्याशियों से एक ही तरह के पांच सवाल किये. जानिए क्या है उनका जवाब…
बंद स्कूलों को खुलवायेंगे, किसान व मजदूरों के लिए काम करूंगा : चंपई
1. गांव-गांव में बंद किये गये सरकारी स्कूलों को खुलवाने, अधूरे व जर्जर एनएच-33 को बनवाने के अलावा शहरी मजदूरों से लेकर मनरेगा मजदूरों का पलायन कैसे रुके, स्थानीय लोगों को ज्यादा से ज्यादा रोजगार मिले, इस उद्देश्य से चुनाव लड़ रहा हूं.
2. मैं आंदोलन की उपज हूं. 40 वर्षों के करियर में मैंने केवल आंदोलन ही किया. जमशेदपुर में ठेका मजदूरों के लिए न सिर्फ लड़ाई लड़ी, बल्कि 2500 ठेका मजदूरों को स्थायी करवाया.
3. जिले के नक्सल प्रभावित व सुदूर गांवों अौर खेतों में पानी पहुंचे, ठेका मजदूरों का बार-बार गेट पास बदलने का सिस्टम स्थायी रूप से दूर करना मेरी प्राथमिकता होगी. आदिवासी, मूलवासी ही नहीं, बल्कि आम लोगों के परिवार के बेरोजगार युवकों का नौकरी दिलाऊंगा.
4. हर साल नौकरी देने की घोषणा सरकार ने की थी, लेकिन नहीं मिलने से बेरोजगार युवक-युवती परेशान हैं. वहीं गांवों में मनरेगा की स्थिति खराब है. मजदूरों को समय पर पैसा नहीं मिल रहा है. किसान आत्महत्या कर रहे हैं. इसमें सुधार हो, इसके लिए जमीनी स्तर पर काम करूंगा.
5. गरीब लोगों को अतिक्रमण के नाम पर उजाड़ने से बचाने, मजदूरों के हक की लड़ाई, एक-एक गांव पानी, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा, एनएच आदि के मुद्दों को संसद में उठाने के साथ उसे समय पर पूरा करने का काम करूंगा.
1़ जनता आपको क्यों चुने
2़ आप दूसरे प्रत्याशी से किस मायने में अलग हैं
3़ आपकी क्या प्राथमिकता होगी
4़ ऐसा आप क्या नया करेंगे, जो अब तक आपके क्षेत्र में नहीं हुआ
5़ कौन से मुद्दे और समस्या आपकी प्राथमिकता में होंगे
राेजगार उपलब्ध करायेंगे, अस्पताल व शिक्षण संस्थान खुलवायेंगे : विद्युत
1. 2009 से जनप्रतिनिधि के रूप से जनता के हर सुख-दुख में शामिल रहा. 2014 में इसलिए जनता ने उन पर भराेसा जताया.
2. अधिक नहीं बाेलता हूं. लाेगाें की बाताें काे सुनता हूं. उन्हें बाेलने का पूरा माैका देता हूं. उनकी भावनाआें की कद्र कर उनकी समस्याआें का समाधान करना अपना धर्म समझता हूं. मुझसे मिलनेवाला काेई भी निराश हाेकर नहीं लाैटे, यह प्राथमिकता रहती है.
3. धालभूमगढ़ हवाई अड्डा का निर्माण जल्द पूरा कराना. एनएच निर्माण काे जल्द शुरू कराना है. दिल्ली, मुंबई, जयपुर आैर हावड़ा के लिए नयी ट्रेन चलवायी जाये, इसका प्रयास करूंगा.
4. पूरा शहर टाटा स्टील पर आश्रित है. क्षेत्र में अॉटाेमाेबाइल सेक्टर की स्थापना करनी है, जहां छाेटी गाड़ियाें के अलावा रेल काे आपूर्ति करनेवाले उद्याेग स्थापित हाेंगे.
5. राेजगार के साधन मुहैया कराने, अस्पताल आैर शिक्षण संस्थान खुलवाने को लेकर संसद में आवाज उठायेंगे. बंद पड़ी माइंस-कंपनियाें काे खुलवा कर उसमें लाेगाें काे राेजगार के साथ-साथ आस-पास के क्षेत्र काे बेहतर बनाने का काम करेंगे.संसदीय क्षेत्र में बुनियादी सुविधा मजबूत की जायेगी. लोगों को बिजली, पानी और सड़क की बेहतर सुविधा मुहैया कराने का प्रयास करूंगा. कुछ काम अधूरे रह गये हैं, उसे पूरा किया जायेगा.