जमशेदपुर : बच्चों को पढ़ा रही भाभी पर कुल्हाड़ी से वार कर हत्या की, गिरफ्तार

पुलिस ने बरामद की कुल्हाड़ी मृतका के पति पलामू में एएसआइ हैं जमशेदपुर : गोविंदपुर थाना अंतर्गत खैरबनी के सामू टोला में गुरुवार को देवर सुरेश मेलगांडी ने कुल्हाड़ी से 30 वर्षीय भाभी नीलमुनी मेलगांडी की हत्या कर दी. इसके बाद फरार हो गया. हालांकि पुलिस ने छापेमारी कर खैरबनी रेलवे फाटक के पास से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2019 9:21 AM
पुलिस ने बरामद की कुल्हाड़ी मृतका के पति पलामू में एएसआइ हैं
जमशेदपुर : गोविंदपुर थाना अंतर्गत खैरबनी के सामू टोला में गुरुवार को देवर सुरेश मेलगांडी ने कुल्हाड़ी से 30 वर्षीय भाभी नीलमुनी मेलगांडी की हत्या कर दी.
इसके बाद फरार हो गया. हालांकि पुलिस ने छापेमारी कर खैरबनी रेलवे फाटक के पास से सुरेश को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही कुल्हाड़ी को भी बरामद कर लिया है. नीलमुनी के पति सोमाय मेलगांडी पलामू में एएसआइ के पद पर कार्यरत हैं. हत्या की जानकारी उन्हें हो गयी है. वारदात की जानकारी पड़ोसियों ने पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना दोपहर बाद की है. घटना के समय नीलमुनी अपने दोनों बच्चों को पढ़ा रही थी. इस बीच देवर कुल्हाड़ी लेकर आया और ताबड़-तोड़ मारने लगा. जब तक नीलमुनी कुछ समझ पाती, उसके पहले ही वह लहूलुहान हो चुकी थी.
घटना को अंजाम देने के बाद देवर सुरेश मेलगांडी मौके से फरार हो गया. पुलिस को जांच में पता चला कि देवर सुरेश मेलगांडी सनकी मिजाज का है. घटना के पहले वह भाभी से खाना मांग रहा था. आशंका व्यक्त की जा रही है कि खाना को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था. इस कारण से वह गुस्सा में कुल्हाड़ी से हमला करके हत्या कर दी.

Next Article

Exit mobile version