जमशेदपुर : जमशेदपुर सहित आसपास के इलाकों में शुक्रवार को उमस भरी गर्मी से लोग परेशान रहे. अधिकतम तापमान 3.4 डिग्री की बढ़ोतरी के साथ 41.2 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड किया गया. वहीं, न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री की बढ़ाेतरी के साथ 27 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड किया गया.
छुट्टी के बाद दोपहर को घर लौटने के दौरान स्कूली बच्चों का हाल-बेहाल रहा. आर्द्रता की मात्रा अधिकतम 64 प्रतिशत व न्यूनतम 49 प्रतिशत रही. माैसम विभाग की मानें, ताे अगले 48 घंटे माैसम का मिजाज यथावत रहेगा और बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती प्रवाह की स्थिति बनी है. इसका असर अगले तीन से चार दिनाें में दिखेगा. इसके बाद ही गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है. दिन में धूप रहेगी. शाम में हल्के बादल छाने की संभावना है.