10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1250 सेलाइन की हुई जांच, 15 में मिला फंगस

जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल में सप्लाइ की गयी सेलाइन में फंगस मिलने के मामले की शनिवार को जांच की गयी. सप्लायर द्वारा बैच नंबर 181049, 181052 के 1250 बोतल की जांच की गयी. जांच में 15 बोतल में फंगस मिले. अस्पताल के कर्मचारियों के अनुसार सप्लायर द्वारा इस बैच की 3550 बोतल सप्लाई की गयी […]

जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल में सप्लाइ की गयी सेलाइन में फंगस मिलने के मामले की शनिवार को जांच की गयी. सप्लायर द्वारा बैच नंबर 181049, 181052 के 1250 बोतल की जांच की गयी.

जांच में 15 बोतल में फंगस मिले. अस्पताल के कर्मचारियों के अनुसार सप्लायर द्वारा इस बैच की 3550 बोतल सप्लाई की गयी थी. सोमवार को भी जांच की जायेगी. अधीक्षक डॉ अरुण कुमार ने सप्लायर को लिखित तौर पर कहा कि जिस पेटी में फंगस वाला एक सेलाइन का बोतल भी मिल रहा है, पेटी सहित उसे सप्लायर वापस ले जाये और फ्रेश सेलाइन लाकर दे. वहीं बैच नंबर 181049, 181052 का सेलाइन जो वार्ड में है उसको उपयोग में लाने पर रोक लगा दी है.

ज्ञात हो कि गुरुवार को गायनिक ओटी में मरीज को स्लाइन चढ़ाने के लिए निकाले गये आरएल स्लाइन में फंगस मिलने से डॉक्टर भी परेशान हो गये थे. गायनिक विभाग के कर्मचारियों व डॉक्टरों ने इसकी लिखित शिकायत अधीक्षक से की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें