लोन के नाम पर 2.50 लाख रुपये की धोखाधड़ी, गिरफ्तार
आरोपी के नाम पर उसके घर से दो आधार कार्ड हुए बरामद और भी लोगाें के ठगे जाने की आशंका जमशेदपुर : सीसी लोन दिलवाने के नाम पर 2.50 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में उलीडीह पुलिस ने शनिवार को दोराई कॉम्प्लेक्स के सुनील साहू उर्फ राकेश साहू को गिरफ्तार किया है. उसके […]
आरोपी के नाम पर उसके घर से दो आधार कार्ड हुए बरामद और भी लोगाें के ठगे जाने की आशंका
जमशेदपुर : सीसी लोन दिलवाने के नाम पर 2.50 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में उलीडीह पुलिस ने शनिवार को दोराई कॉम्प्लेक्स के सुनील साहू उर्फ राकेश साहू को गिरफ्तार किया है. उसके खिलाफ शुक्रवार को परसुडीह के कीताडीह गाड़ीवान पट्टी के अब्दुल फरीद खान ने केस दर्ज कराया था. केस दर्ज होने के बाद थाना प्रभारी चंद्रशेखर कुमार ने एक टीम बनायी और छापेमारी करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
व्यवसाय के लिए थी लोन की जरूरत : अब्दुल फरीद खान का कहना है कि उन्हें व्यवसाय को बढ़ाने के लिए सीसी लोन की जरूरत थी. इसके लिए उन्होंने उलीडीह के सिंडिकेट बैंक में आवेदन दिया था. इस बीच आरोपी सुनील साहू और केदार शाही उर्फ रोहित शाही से मुलाकात हुई. दोनों ने बैंक से सीसी लोन निकलवा देने का झांसा दिया था. मैनेजर का भी नाम लिया और कहा कि उनसे अच्छी पहचान है. लोन निकलवाने के लिए 2.50 लाख रुपये का एक चेक मांगा था.