साढ़े तीन साल से प्रस्ताव पर ही चल रही है आइएसबीटी निर्माण की योजना
40 एकड़ में बनना हैनया ट्रांसपोर्ट नगर जमशेदपुर : नगर विकास विभाग के सचिव अजय कुमार सिंह ने डिमना चौक स्थित वसुंधरा स्टेट के समीप जल संसाधन विभाग की 9.57 एकड़ जमीन पर जल संसाधन विभाग की शर्तों के अनुरूप अंतरराज्यीय बस पड़ाव (आइएसबीटी) तैयार करने का निर्देश जुडको को दिया है. नगर विकास सचिव […]
40 एकड़ में बनना हैनया ट्रांसपोर्ट नगर
जमशेदपुर : नगर विकास विभाग के सचिव अजय कुमार सिंह ने डिमना चौक स्थित वसुंधरा स्टेट के समीप जल संसाधन विभाग की 9.57 एकड़ जमीन पर जल संसाधन विभाग की शर्तों के अनुरूप अंतरराज्यीय बस पड़ाव (आइएसबीटी) तैयार करने का निर्देश जुडको को दिया है.
नगर विकास सचिव की अध्यक्षता में अप्रैल में राज्य भर के अाइएसबीटी अौर ट्रांसपोर्ट नगर की समीक्षा बैठक मे बताया गया था कि जमशेदपुर के आइएसबीटी निर्माण के लिए स्वर्णरेखा परियोजना की 9.57 एकड़ जमीन पर जल संसाधन विभाग द्वारा शर्तों के साथ सहमति दी गयी है.
जुडको महाप्रबंधक (लोक कार्य) को सचिव ने जल संसाधन विभाग की शर्तों के अनुरूप आइएसबीटी का प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया. इससे पूर्व फरवरी में संपन्न बैठक में जुडको द्वारा बताया गया था कि बारीडीह क्षेत्र में आइएसबीटी निर्माण के लिए स्थल का निरीक्षण किया गया था.
लेकिन, इधर ट्रैफिक लोड के कारण आइएसबीटी के लिए स्थल उपयुक्त नहीं बताया गया था. जल संसाधन विभाग की जमीन पर ही आइएसबीटी का निर्माण करने का सुझाव जुडको द्वारा दिया गया था. दो माह बाद हुई पुन: समीक्षा बैठक में आइएसबीटी निर्माण पर कोई प्रगति नहीं हुई है अौर प्रस्ताव तैयार करने का ही निर्देश दिया गया है.