जमशेदपुर : बिष्टुपुर एक्सएलआरआइ के मरीन ड्राइव गेट के पास शनिवार देर रात एक ट्रेलर ने डिवाइडर पर सोये दो लोगों को कुचल दिया, जिसमें एक आकाश पोंको (16) की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी जबकि दूसरा रिंकू (20) बुरी तरह से घायल हो गया. उसे टीएमएच में भर्ती कराया गया है. मृतक बेल्डीह ग्राम बस्ती का रहने वाला है. मृतक आकाश के पिता स्टीफन पोंको बढ़ई मिस्त्री हैं. उन्हें घटना की जानकारी सुबह मिली तो वह एमजीएम अस्पताल पहुंचे. आकाश घर में सबसे बड़ा था. उससे छोटे दो भाई और एक बहन है. आकाश के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
सीसीटीवी में दिखा ट्रेलर
देर रात हुई घटना का पता लगाने में बिष्टुपुर पुलिस जुटी हुई थी. यह आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा के फुटेज को खंगालने के बाद पता चला कि एक ट्रेलर युवकों को कुचलने के बाद भागता दिखायी दे रहा है.
बर्मामांइस : खुद चल पड़ा ट्रेलर, स्कूटी को कुचला, दूसरे ट्रेलर से टकरा कर रुका
बर्मामांइस में खड़ा एक ट्रेलर अचानक लुढ़कने लगा. ट्रेलर सामने खड़ी एक स्कूटी काे अपनी चपेट में लिया. उसके बाद सामने खड़े दूसरे ट्रेलर से टकराते हुए रुक गया. हालांकि घटना में किसी व्यक्ति को नुकसान नहीं पहुंचा लेकिन स्कूटी क्षतिग्रस्त हो गयी और ट्रेलर का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. स्कूटी धक्का मारने वाले ट्रेलर मालिक की है. घटना के दौरान सड़क पर भीड़ लग गयी