13.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर के गुडीपति अनिकेत जेइइ मेन के झारखंड टॉपर, जेईई एडवांस के लिए तीन से ऐसे भरें आवेदन

रांची : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सोमवार देर रात जेइइ मेन (अप्रैल) का रिजल्ट जारी कर दिया. एनटीए की ओर से जारी की गयी रैंक लिस्ट में जमशेदपुर के गुडीपति अनिकेत 100 परसेंटाइल के साथ स्टेट टॉपर बने हैं. वहीं रांची के अंकित जैन ने ऑल इंडिया रैंक (एआइआर) 170वां हासिल किया है. इसके अलावा […]

रांची : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सोमवार देर रात जेइइ मेन (अप्रैल) का रिजल्ट जारी कर दिया. एनटीए की ओर से जारी की गयी रैंक लिस्ट में जमशेदपुर के गुडीपति अनिकेत 100 परसेंटाइल के साथ स्टेट टॉपर बने हैं. वहीं रांची के अंकित जैन ने ऑल इंडिया रैंक (एआइआर) 170वां हासिल किया है. इसके अलावा रांची के ही रेयान सईद को 298वां रैंक, आदर्श राज को 394वां रैंक मिला है. अनिकेत को सीआरएल रैंक 22 प्राप्त हुआ है.
वह एटॉमिक एनर्जी स्कूल, नरवापहाड़ का छात्र है. कदमा के आदर्श कुमार को 441 रैंक मिला है. परीक्षा परिणाम जेइइ मेन की प्रथम एवं द्वितीय परीक्षा को जोड़कर रैंक व परसेंटाइल के साथ जारी किया गया है. एनटीए की ओर से परीक्षा का आयोजन सात से 12 अप्रैल तक किया गया था. चार दिन की परीक्षा आठ पालियों में आयोजित की गयी थी.
जेइइ अप्रैल की परीक्षा के लिए 9,35,755 विद्यार्थियों ने पंजीयन कराया था, जबकि पेपर वन की परीक्षा में 8,81,096 शामिल हुए थे. वहीं जेइइ परीक्षा जनवरी और अप्रैल में 11,47,125 विद्यार्थी शामिल हुए थे. इनमें 3,30,702 छात्राएं और 8,16,420 छात्र थे. एनटीए ने देश भर के 24 ऐसे विद्यार्थियों की सूची जारी की है, जिन्होंने 100 परसेंटाइल हासिल किया है.
रिजल्ट के साथ कट-ऑफ हुआ जारी : एनटीए ने जेइइ मेन रैंक के साथ-साथ कटऑफ भी जारी कर दिया है. काॅमन रैंक लिस्ट के तहत कटऑफ 89.7548849, इकोनॉमिकली विकर कैटेगरी के लिए 78.214869, ओबीसी के लिए 74.3166557, एससी के लिए 54.0128155, एसटी के लिए 44.3345172 और पीडब्लूडी वर्ग के लिए कट ऑफ 0.1137173 तय किया गया है.
2,24,000 अभ्यर्थी जेईई एडवांस परीक्षा के लिए योग्य
जेईई मेन्स, 2019 में उत्तीर्ण होने वाले 2,24,000 अभ्यर्थी जेईई एडवांस के लिए योग्य होंगे. एनटीए की ओर से दो बार जेईई मेन्स का आयोजन किया गया है. जिन छात्रों को मेन्स-1 में बेहतर रैंक नहीं मिली थी, वे अप्रैल में हुई मेन्स-2 में शामिल हुए थे. दोनों परीक्षाओं में से जो स्कोर बेहतर होगा, वही मान्य होगा.
जेईई एडवांस परीक्षा क्यों : देशभर के आइआइटी में एडमिशन के लिए जेईई (एडवांस) एग्जाम का आयोजन होता है. जेईई (एडवांस) परीक्षा में बैठने के लिए पहले जेईई (मेन्स) एग्जाम को पास करना जरूरी होता है.
जेईई एडवांस के लिए तीन से आवेदन
जेईई एडवांस के लिए तीन मई से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी. आवेदन की अंतिम तिथि नौ मई है. 20 मई से छात्र एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. जेईई एडवांस कराने की जिम्मेदारी इस बार आइआइटी रूड़की की है. 27 मई को देशभर में एक साथ कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट का आयोजन होगा.
यहां मिलेगा एडमिशन : आवेदक को एनआइटी, आइआइटी, एसएफटीआइ व सीएफटीआइ संस्थानों में अंडर ग्रेजुएट इंजीनियर कोर्सेज में एडमिशन मिलेगा. यहां टेक्निकल कोर्सेस में प्रवेश ऑल इंडिया रैंकिंग के आधार पर मिलता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें