जमशेदपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चाईबासा में पांच मई को होने वाली चुनावी रैली को रद्द कर दिया गया है. पड़ोसी राज्य ओड़िशा में चक्रवाती फोनी के संभावित प्रभावों को देखते हुए इस रैली को टाला गया है. भाजपा के एक नेता ने यह जानकारी दी.
भाजपा की झारखंड इकाई के प्रवक्ता राजेश कुमार शुक्ला ने कहा कि पश्चिम सिंहभूम जिले के चाईबासा में अब प्रधानमंत्री मोदी की रैली छह मई को होगी. उन्होंने बताया कि जमशेदपुर के गोपाल मैदान में शुक्रवार को होने वाली उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की रैली को भी चक्रवात के कारण टाल दिया गया है. उन्होंने कहा कि बहरहाल, आदित्यनाथ शुक्रवार को हजारीबाग में एक चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.