रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर हकीम ने ठगे तीन लाख रुपये
जमशेदपुर : रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर इलाज करने वाले हकीम ने मानगो के गुलाम हसन से तीन लाख रुपये की ठगी कर ली. मामले को लेकर गुलाम ने कोर्ट में हकीम अब्दुल गफूर खान, उसकी पत्नी मुन निशा और बेटे इरफान के खिलाफ केस दर्ज कराया है, जिसके बाद मानगो थाना में […]
जमशेदपुर : रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर इलाज करने वाले हकीम ने मानगो के गुलाम हसन से तीन लाख रुपये की ठगी कर ली. मामले को लेकर गुलाम ने कोर्ट में हकीम अब्दुल गफूर खान, उसकी पत्नी मुन निशा और बेटे इरफान के खिलाफ केस दर्ज कराया है, जिसके बाद मानगो थाना में केस दर्ज किया गया.
हकीम ने बेटे की नौकरी लगाने के नाम पर दो जुलाई 2018 को तीन लाख रुपये लिये. पैसे देने के तीन माह बीत जाने के बाद भी जब नौकरी के संबंध में कोई चर्चा नहीं हुई, तो उसने हकीम से पूछताछ की. पूछताछ करने पर वह टाल-मटाेल करने लगा. कुछ दिनों के बाद वह फिर से हकीम के पास पहुंचा, तो उसका पूरा परिवार उसके साथ दुर्व्यवहार किया और रुपये नहीं लौटाने की बात कही. इसके बाद कोर्ट में शिकायतवाद दर्ज कराया.