लोयोला स्कूल में अब एलकेजी से एडमिशन
जमशेदपुर : लोयोला स्कूल में अब एलकेजी से ही बच्चों का एडमिशन हो सकेगा. स्कूल मैनेजिंग कमेटी ने शनिवार को इससे संबंधित फैसला लिया है. इसकी शुरुआत अगले सत्र से होगी. एलकेजी में एडमिशन की कुल सीटें 240 होंगी. सितंबर में फॉर्म जारी किया जायेगा. कमेटी ने फैसला लिया है कि अभिभावकों की सहूलियत के […]
जमशेदपुर : लोयोला स्कूल में अब एलकेजी से ही बच्चों का एडमिशन हो सकेगा. स्कूल मैनेजिंग कमेटी ने शनिवार को इससे संबंधित फैसला लिया है. इसकी शुरुआत अगले सत्र से होगी. एलकेजी में एडमिशन की कुल सीटें 240 होंगी. सितंबर में फॉर्म जारी किया जायेगा. कमेटी ने फैसला लिया है कि अभिभावकों की सहूलियत के लिए यूकेजी का फॉर्म इस साल (2020 के लिए) अंतिम बार जारी होगा. यानी अगले साल एलकेजी के साथ ही यूकेजी का भी फॉर्म जारी होगा. कुल 480 सीटों पर एडमिशन होगा.
क्यों लिया गया निर्णय : जमशेदपुर में एकमात्र लोयोला ही ऐसा स्कूल है, जहां यूकेजी में बच्चों का दाखिला होता था. वहीं शहर के अन्य स्कूलों में इंट्री प्वाइंट नर्सरी व एलकेजी है.