अरविंद करेंगे डय़ूटी, सतीश का इस्तीफा

जमशेदपुर: वेज रिवीजन में हो रही देरी और कर्मचारियों के हितों को लेकर टाटा वर्कर्स यूनियन के पदाधिकारियों ने ही बागी तेवर अपना लिये हैं. उपाध्यक्ष अरविंद पांडेय ने पदाधिकारी रहते हुए अपने रिलीज को खत्म करने का आवेदन दिया है. अध्यक्ष की अनुपस्थिति में उनके सचिव कुमार से यह आवेदन उपाध्यक्ष ने रिसीव कराया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2014 9:39 AM

जमशेदपुर: वेज रिवीजन में हो रही देरी और कर्मचारियों के हितों को लेकर टाटा वर्कर्स यूनियन के पदाधिकारियों ने ही बागी तेवर अपना लिये हैं. उपाध्यक्ष अरविंद पांडेय ने पदाधिकारी रहते हुए अपने रिलीज को खत्म करने का आवेदन दिया है.

अध्यक्ष की अनुपस्थिति में उनके सचिव कुमार से यह आवेदन उपाध्यक्ष ने रिसीव कराया है. इसी तरह सहायक सचिव सतीश सिंह ने भी अपना इस्तीफा सौंप दिया है. लेकिन यह इस्तीफा डिप्टी प्रेसिडेंट संजीव चौधरी टुन्नू को सौंपा है. इस्तीफा के साथ ही सतीश सिंह ने अपना रिलीज समाप्त करने का भी आवेदन दिया है. इस्तीफा और रिलीज समाप्त करने को लेकर अब तक किसी तरह का कोई फैसला नहीं लिया गया है.

अध्यक्ष के दबाव के बाद भी नहीं माने अरविंद
दिन भर इस्तीफा को लेकर उपाध्यक्ष अरविंद पांडेय पर दबाव बनाया गया. अध्यक्ष पीएन सिंह ने अपने कार्यालय में उनको इस्तीफा नहीं देने के लिए दबाव बनाया.

इस दौरान यूनियन अध्यक्ष पीएन सिंह के समक्ष कोई कदम नहीं उठाने की बात कहकर अरविंद पांडेय निकल भी गये, लेकिन शाम के वक्त अध्यक्ष कोषांग में उन्होंने अपना आवेदन रिसीव करा लिया.

टुन्नू ने नहीं लिया था सतीश का इस्तीफा
सहायक सचिव सतीश सिंह ने बुधवार को ही अपना इस्तीफा देने की पेशकश डिप्टी प्रेसिडेंट संजीव चौधरी टुन्नू को दे दी थी. अध्यक्ष और महामंत्री की अनुपस्थिति में डिप्टी प्रेसिडेंट को ही सारा पावर होता है, लेकिन उन्होंने बुधवार को इस्तीफा लेने से इनकार कर दिया था. गुरुवार को अध्यक्ष के होते हुए डिप्टी प्रेसिडेंट ने सतीश सिंह का इस्तीफा ले लिया.

Next Article

Exit mobile version