चांडिल : तेज रफ्तार वैन पलटी, महिला की मौत

जमशेदपुर : चांडिल के कांदरबेड़ा मेन रोड पर यात्रियों से भरी टाटा मैजिक वैन अनियंत्रित होकर पलट गयी. हादसे में कौशल्या देवी (50) की मौत हो गयी. छह लोग गंभीर रूप से घायल हैं. वैन पर 10 लोग सवार थे. घटना शुक्रवार सुबह 11 बजे की है. कैशल्या देवी व उनके परिवार के कुछ सदस्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2019 12:49 AM

जमशेदपुर : चांडिल के कांदरबेड़ा मेन रोड पर यात्रियों से भरी टाटा मैजिक वैन अनियंत्रित होकर पलट गयी. हादसे में कौशल्या देवी (50) की मौत हो गयी. छह लोग गंभीर रूप से घायल हैं. वैन पर 10 लोग सवार थे. घटना शुक्रवार सुबह 11 बजे की है. कैशल्या देवी व उनके परिवार के कुछ सदस्य समारोह में शामिल होने चांडिल से मानगो मून सिटी आ रहे थे. बताया जाता है कि वैन की रफ्तार काफी तेज थी. घायलों का एमजीएम अस्पताल में इलाज चल रहा है.

चालक की लापरवाही : यात्रियों ने बताया, चालक काफी तेज रफ्तार में वैन चला रहा था. मना करने के बाद भी उसने रफ्तार कम नहीं की. दो बार अनियंत्रित होकर पलटने से वैन बाल-बाल बच गयी थी.

तीसरी बार जब चालक को आभास हुआ कि दुर्घटना होने वाली है, तब वह वैन से कूद गया. इसके बाद वाहन अनियंत्रित होकर गड्ढे में जाकर पलट गया.

बेटी के घर पर था समारोह

नीमडीह बामनी चलियामा निवासी मानिक बाख्ती की बेटी मानगो मूनसिटी में रहती हैं. उसके घर में शुक्रवार को समारोह था. समारोह में शामिल होने के लिए एक ही परिवार के कुछ लोग वैन से मानगो मून सिटी आ रहे थे.