7 साल से कम पर बात नहीं
टाटा वर्कर्स यूनियन से एमडी ने दो टूक कहा जमशेदपुर : टाटा स्टील के प्रबंध निदेशक टीवी नरेंद्रन ने टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष पीएन सिंह से साफ तौर पर कहा है कि वेज पर अगर सात साल का समझौता करने के लिए वे लोग तैयार होंगे तभी आगे बात करेंगे. वहीं, पीएन सिंह ने […]
टाटा वर्कर्स यूनियन से एमडी ने दो टूक कहा
जमशेदपुर : टाटा स्टील के प्रबंध निदेशक टीवी नरेंद्रन ने टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष पीएन सिंह से साफ तौर पर कहा है कि वेज पर अगर सात साल का समझौता करने के लिए वे लोग तैयार होंगे तभी आगे बात करेंगे. वहीं, पीएन सिंह ने भी स्पष्ट कह दिया है कि सात साल का समझौता संभव नहीं है, इसके लिए कुछ भी करना पड़े, करेंगे.
अध्यक्ष ने एमडी के कार्यालय में एक पत्र भी सौंप दिया है जिसमें लिखा है कि अगर समझौता नहीं हो रहा है और मैनेजमेंट अपनी जिद पर अड़ा रहा, तो सारे पदाधिकारी डय़ूटी करेंगे. यूनियन ने पहली बार सीधे एमडी को जवाब दिया है. हालांकि, इस मुलाकात के बारे में न तो यूनियन अध्यक्ष और न ही टाटा स्टील मैनेजमेंट की ओर से पुष्टि की गयी है.
वेज रिवीजन पर समय सीमा तय हो
सूत्रों के अनुसार, एमडी की ओर से यह कहा गया है कि कोल वेज एग्रीमेंट सात साल पर हुआ है, लिहाजा मैनेजमेंट चाहता है कि सभी स्थानों पर एक साथ ही वेज रिवीजन की समय सीमा तय हो. उसी के अनुसार सारा कुछ चले. यूनियन अध्यक्ष ने दलील दी कि कोल वेज की तर्ज पर क्या सारी सुविधाएं दी जायेंगी, अगर नहीं दी जा सकती है तो कोल वेज से स्टील वेज की तुलना नहीं होनी चाहिए.
सोमवार को निर्णय संभव
टाटा स्टील के एमडी को दो टूक जवाब देने के बाद सोमवार को यूनियन नेतृत्व इस मामले को लेकर कोई फैसला ले सकता है. रविवार को महामंत्री बीके डिंडा भी बेंगलुरु के निजी दौरे से वापस लौट रहे हैं