बॉलीवुड की मशहूर गायिका कविता पौडवाल के मधुर गीतों से सजेगी सुरमयी शाम
जमशेदपुर : ‘प्रभात खबर’ की ओर से अपराजिता महिला सम्मान समारोह का 25 मई को आयोजन किया जा रहा है. समारोह का आयोजन एक्सएलआरआइ के टाटा ऑडिटोरियम में 25 मई की शाम छह बजे किया जायेगा.
इसमें समाजसेवा, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, बिजनेस समेत अन्य क्षेत्रों में अपनी मेहनत व लगन से अलग पहचान बनाकर इतिहास रच रही महिलाओं को सम्मानित किया जायेगा. इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जायेगा, जिसमें बाॅलीवुड की गायिका कविता पौडवाल शिरकत कर रही हैं.