अस्पताल में बाबूलाल से मिलने पहुंचे दुलाल

जमशेदपुर : बसपा नेता दुलाल भुइयां रविवार को एमजीएम अस्पताल के आइसीयू में भर्ती चंपई सोरेन के पुत्र जेएमएम नेता बाबूलाल सोरेन से मिलने पहुंचे. अस्पताल पहुंच कर उन्होंने बाबूलाल से मिलकर उनका हालचाल पूछा व जल्द ठीक होने की कामना की. इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए दुलाल भुइयां ने कहा कि चंपई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2019 7:33 AM

जमशेदपुर : बसपा नेता दुलाल भुइयां रविवार को एमजीएम अस्पताल के आइसीयू में भर्ती चंपई सोरेन के पुत्र जेएमएम नेता बाबूलाल सोरेन से मिलने पहुंचे. अस्पताल पहुंच कर उन्होंने बाबूलाल से मिलकर उनका हालचाल पूछा व जल्द ठीक होने की कामना की.

इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए दुलाल भुइयां ने कहा कि चंपई के परिवार से हमारा बहुत पुराना संबंध रहा है. जब इसकी जानकारी मिली कि बाबूलाल की तबीयत खराब है और उनका इलाज अस्पताल के आइसीयू में चल रहा है, तो हम देखने के लिए आ गये.
अभी उनकी स्थिति पहले से अच्छी है. डॉक्टरों द्वारा उनका इलाज किया जा रहा है. इसके साथ ही कई पार्टी के नेताओं ने आकर बाबूलाल से मुलाकात की. ज्ञात हो कि 11 मई को धालभूमगढ़ पुलिस ने बाबूलाल सोरेन को पकड़ कर जादूगोड़ा पुलिस को सौंपा था. पुलिस ने उसे घाटशिला उपकारा भेज दिया था, जहां उनकी तबीयत खराब होने के कारण इलाज के लिए एमजीएम भेजा गया है.

Next Article

Exit mobile version