आदित्यपुर: इंडो डेनिस टूल रूम (आइडीटीआर) आदित्यपुर की उपलब्धियों में एक और कड़ी जुड़ गयी है. भारत सरकार के एमएसएमइ मंत्रलय के केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र के क्षेत्र बनारस में सैमसंग इंडिया टेक्नीकल स्कूल लैब की स्थापना होने जा रही है.
जिसके लिए वहां जमीन भी उपलब्ध कराया गया है. सैमसंग द्वारा देश के विभिन्न जगहों पर स्थापित स्कूल लैब का संचालन पहली बार आइडीटीआर करेगा. इस्टीटय़ूट में संस्थान व आइटीआइ पास बच्चों को भी प्रशिक्षण मिलेगा.प्रशिक्षण के बाद सैमसंग अपने यहां आठ हजार रुपये की नौकरी देगी. सैमसंग का यह आठवां लैब होगा.
टीम ने किया निरीक्षण:भारत सरकार के एमएसएमइ विभाग द्वारा आइडीटीआर के जीएम को जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया था. जिसके आलोक में संस्थान के डीजीएम आशुतोष कुमार के नेतृत्व में जांच टीम इंडस्ट्रीयल स्टेट चंदननगर बनारस पहुंची और वहां दो दिनों तक निरीक्षण किया. इस दौरान टीम के साथ सैमसंग इंडिया के वरीय प्रबंधक भी मौजूद थे. लैब के लिए उपलब्ध कराये जमीन पर सहमति बन गयी है.