होटल में मिला फाइनेंस कंपनी के ऑडिटर का शव, ओडिशा से ऑडिट करने आये थे
जमशेदपुर : साकची टैंक रोड के होटल दादा विला (आहार होटल के ऊपर) से कटक (ओडिशा) के प्रशांत जेठी का शव मंगलवार को बरामद किया गया. प्रशांत इंडिया इंफोलाइन फाइनेंस लिमिटेड कंपनी में ऑडिटर थे. वे शहर में कंपनी की तीन ब्रांचों का इंटरनल ऑडिट करने आये थे. पिछले पांच दिनों से इसी होटल में […]
जमशेदपुर : साकची टैंक रोड के होटल दादा विला (आहार होटल के ऊपर) से कटक (ओडिशा) के प्रशांत जेठी का शव मंगलवार को बरामद किया गया. प्रशांत इंडिया इंफोलाइन फाइनेंस लिमिटेड कंपनी में ऑडिटर थे. वे शहर में कंपनी की तीन ब्रांचों का इंटरनल ऑडिट करने आये थे. पिछले पांच दिनों से इसी होटल में रह रहे थे. मंगलवार को उन्हें स्टेशन रोड के ब्रांच ऑफिस का ऑडिट करना था. जब वे यहां नहीं पहुंचे, तो ब्रांच के कर्मचारी ने उनके बॉस विजय बच्चू (बिहार, झारखंड व ओडिशा के मैनेजर) को फोन किया.
इसके बाद प्रशांत के मोबाइल पर फोन किया गया, तो स्विच ऑफ मिला. होटल में फोन किया गया, तो प्रशांत के कमरे का दरवाजा बंद मिला. इसके बाद मानगो ब्रांच के कर्मचारी पुलिस के साथ होटल पहुंचे, तो प्रशांत कमरे में गिरा हुआ था. पुलिस ने पंचनामा करने के बाद शव को कब्जे में ले लिया और एमजीएम के शीतगृह में रखवा दिया. विजय बच्चू प्रशांत के बड़े भाई को लेकर जमशेदपुर के लिये निकल चुके हैं.
सोमवार रात होटल आये, लेकिन नहीं खाया खाना: दादा िवला होटल के मैनेजर शिव कुमार प्रमाणिक ने बताया- प्रशांत इसी होटल में पिछले पांच दिनों से रह रहे थे.
सोमवार की रात 9.30 बजे वे होटल आये, लेकिन बिना खाना खाये अपने कमरे में चले गये. फिर वे न ही कमरे से निकले और न ही किसी भी सामान के लिए फोन किया. सुबह उनके सीनियर का फोन आने के बाद प्रशांत के कमरे के फोन पर कॉल लगाया, तो रिसीव नहीं हुआ. कमरे का दरवाजा खुलवाने का भी प्रयास किया गया था.
मौत कैसे हुई, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
प्रशांत कंपनी के इंटरनल ऑडिटर थे. कंपनी के आय-व्यय का हिसाब व गड़बड़ी पकड़ने की जिम्मेदारी इंटरनल ऑडिटर की ही होती है. वे सोमवार को मानगो ब्रांच का ऑडिट कर हाेटल लौटे थे. प्रशांत की मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही लगेगा. पुलिस भी मामले को संदेहास्पद मान कर चल रही है.
शर्ट, पैंट व जूता पहने ही फर्श पर गिरे थे प्रशांत
पुलिस जब होटल के कमरे में पहुंची, तो प्रशांत फर्श पर गिरे हुए थे. शर्ट, पैंट व जूता पहने हुए थे. इस स्थिति में शव देख यही लगता है कि उनकी मौत रात में या सुबह ऑफिस के लिए निकलने के दौरान हुई हो. उनकी शर्ट की एक बांह का बटन खुला हुआ और ऊपर की ओर उठा हुआ था. पुलिस का कहना है कि प्रथमदृष्टया मौत का कारण हार्ट अटैक लग रहा है, लेकिन पोस्टमार्टम के बाद ही सच्चाई सामने आयेगी.