21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरायकेला- चाईबासा बॉर्डर पर एक साल से जमा है हार्डकोर अनल दा व आकाश का दस्ता

रांची : सरायकेला के कुचाई में नक्सलियों के आइइडी विस्फोट के पीछे प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन के सैक सदस्य अनल दा व आकाश दस्ता का नाम सामने आ रहा है. दोनों ही हार्डकोर नक्सलियों पर राज्य सरकार की ओर से 25-25 लाख रुपये का इनाम घोषित है. यह दस्ता तकरीबन एक साल से सरायकेला व […]

रांची : सरायकेला के कुचाई में नक्सलियों के आइइडी विस्फोट के पीछे प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन के सैक सदस्य अनल दा व आकाश दस्ता का नाम सामने आ रहा है. दोनों ही हार्डकोर नक्सलियों पर राज्य सरकार की ओर से 25-25 लाख रुपये का इनाम घोषित है. यह दस्ता तकरीबन एक साल से सरायकेला व चाईबासा जिले के बॉर्डर पर डेरा डाले हुए है. खूंटी, सरायकेला-खरसावां व पश्चिमी सिंहभूम जिले का बॉर्डर नक्सलियों का सेफ जोन माना जाता है. बॉर्डर से सटे तीनों जिले को जोड़ने वाले जोमरो गांव के आस-पास पिछले एक साल में चार से अधिक मुठभेड़ हो चुकी है.

अक्तूबर 2018 में जोमरो के ही डेंडर गांव में हुई मुठभेड़ में एक करोड़ रुपये का इनामी नक्सली असीम मंडल उर्फ आकाश व प्रशांत बोस दस्ते का नाम सामने आया था. दिसंबर 2018 के कोबरा बटालियन 209 के साथ इसी जोमरो गांव के पास सिंदरीपीड़ी से आगे सीरीबुरू गांव में महाराज प्रमाणिक दस्ता के साथ मुठभेड़ हुई थी. कोल्हान क्षेत्र में सक्रिय नक्सली आकाश के दस्ते में अब 15 सदस्य हैं.
इसमें नौ पुरुष और सात महिलाएं हैं. तीन महिलाएं आकाश उर्फ राकेश की सुरक्षा में रहती हैं. विभागीय सूत्रों के मुताबिक चाईबासा जिले में फिलवक्त माओवादी पोलित ब्यूरो सदस्य और एक करोड़ के इनामी किशन दा, मिसिर बेसरा के अलावा विवेक उर्फ प्रयाग दा, सुरेश मुंडा और जीवन कंडुलना का दस्ता मौजूद है.
पतिराम माझी का कुचाई के जंगलों में डेरा जमाने की खबर : कुछ माह पूर्व स्पेशल एरिया कमेटी (सैक) से पदोन्नति पाकर सेंट्रल कमेटी का सदस्य बना कुख्यात माओवादी नेता अनल दा उर्फ तूफान दा उर्फ पतिराम माझी का खरसावां-कुचाई के जंगलों में हथियारबंद साथियों के साथ डेरा जमाये जाने की खबर है. पतिराम माझी की सुरक्षा की जिम्मेदारी महाराज प्रमाणिक व अन्य नक्सलियों के कंधे पर है. जिसे अभेद सुरक्षा घेरा कर रखा गया है.
उस तक पुलिस व सीआरपीएफ के लिए पहुंच पाना आसान नहीं है. पतिराम माझी गिरिडीह जिला के पीरटाड़ थाना अंतर्गत पीपराडीह गांव का रहने वाला है. पतिराम माझी की गतिविधियां व आतंक झारखंड के पारसनाथ पहाड़ी, सारंडा, कोल्हान, पोडा़हाट, कुचाई में हमेशा रहा है.
सीरियल लैंड माइन विस्फोट का मास्टर माइंड है पतिराम
किरीबुरू : सूत्रों का कहना है कि पतिराम माझी ने अनेकों बार सीरियल लैंड माइंस ब्लास्ट कर पुलिस को नुकसान पहुंचाया है. उसने अनेक सफल व असफल प्रयोग पारसनाथ व लातेहार आदि क्षेत्र के जंगलों में किया है. पतिराम माझी लैंड माइन विस्फोट में नया-नया प्रयोग करते रहता है. वह पूर्व में एक साथ लगभग पचास से सौ के बीच छोटे-छोटे लैंड माइन को एक सीरीज में जोड़ कर पुलिस पार्टी को नुकसान पहुंचाने का असफल प्रयास कर चुका है.
उसके द्वारा लातेहार के जंगलों में सीरीज में लगाये गये लैंड माइन को पुलिस-सीआरपीएफ ने गुप्त सूचना पर बरामद किया था. वह अच्छी तरह से जानता है कि पुलिस व सीआरपीएफ के जवान लगभग 20-25 मीटर की दूरी बनाकर नक्सल ऑपरेशन चलाते हैं, ऐसी स्थिति में वह लैंड माइन लगाता है. लैंड माइन लगाने में उसे मास्टर माइंड माना जाता है.
झारखंड-छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर सक्रिय नक्सली
संतोष उर्फ विश्वनाथ( सैक सदस्य) 25 लाख
उमेश यादव उर्फ विमल(सैक सदस्य) 25 लाख
सौरभ यादव मारकस बाबा(सैक सदस्य) 25 लाख
नवीन उर्फ सर्वजीत यादव( आरसीएम) 15 लाख
मृत्युंजय जी उर्फ फ्रेश भुइयां (जोनल कमांडर) 10 लाख
भवानी उर्फ सुजाता( जोनल कमांडर) 10 लाख
झारखंड-पश्चिम बंगाल बॉर्डर के नक्सली
असीम मंडल उर्फ आकाश(सीसीएम) एक करोड़
मदन महतो(आरसीएम) 15 लाख
रामप्रसाद मार्डी उर्फ सचिन मार्डी(आरसीएम) 15 लाख
बिहार-झारखंड सीमा पर 11 सक्रिय नक्सली
प्रयाग मांझी उर्फ विवेक(सीसीएम) एक करोड़
अरुण उर्फ गौतम पासवान(सैक सदस्य) 25 लाख
सहदेव सोरेन उर्फ अमलेश मांझी(सैक सदस्य) 25 लाख
करुणा उर्फ नर्मिला(सैक सदस्य) 25 लाख
जया उर्फ चिंता(सैक सदस्य) 25 लाख
बलवीर महतो उर्फ रौशन दा(सैक सदस्य) 25 लाख
उमेश यादव उर्फ राधेश्याम यादव(सैक सदस्य) 25 लाख
सहदेव यादव उर्फ मारकस बाबा(सैक सदस्य) 25 लाख
प्रद्युमन शर्मा उर्फ कुंदन(सैक सदस्य) 25 लाख
संदीप यादव उर्फ विजय(सैक सदस्य) 25 लाख
अजीत उरांव उर्फ चार्लीस(सैक सदस्य) 25 लाख
हाल में हुई घटनाएं
20 मई : सरायकेला जिला के खरसावां थाना के हुरंगदा जंगल में पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में तीन जवान घायल हो गये थे. इस घटना को महाराज प्रमाणिक दस्ते ने अंजाम दिया था.
03 मई : खरसावां में भाजपा कार्यालय पर हमला.
26 अप्रैल : पलामू के छतरपुर में भाजपा के चुनाव कार्यालय को उड़ाया.
12 अप्रैल : पश्चिमी सिंहभूम के गोइलकेरा थाना क्षेत्र के कुइडा गांव में आइइडी विस्फोट कर वन विभाग के तीन भवनों को ध्वस्त कर दिया गया.
झारखंड-ओड़िशा बॉर्डर के नक्सली
प्रशांत बोस उर्फ किशन दा(सीसीएम)-एक करोड़
मिसिर बेसरा(सीसीएम)- एक करोड़ का इनामी
लालचंद हेंब्रम उर्फ अनमोल (सैक सदस्य)- 25 लाख
चमन उर्फ लंबू(सैक सदस्य) -25 लाख
मोछू उर्फ मेहनत(आरसीएम)- 25 लाख
गुलशन सिंह मुंडा उर्फ सुभाष मुंडा(एसजेडएम)- 05 लाख

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें