दिन में चिलचिलाती धूप, दोपहर बाद बारिश से कई इलाकों में जलजमाव
जमशेदपुर : जमशेदपुर सहित आसपास के इलाकों में शुक्रवार की दाेपहर तक चिलचिलाती धूप रही. वहीं, शाम में 3.30 बजे के बाद मौसम ने करवट ली. भारी गरज व तेज हवा के साथ-साथ जोरदार बारिश हुई. बारिश ने शहरवासियाें काे गर्मी से राहत दिलायी. इस दाैरान 30 मिलीमीटर बारिश रिकाॅर्ड की गयी. वहीं, हवा करीब […]
जमशेदपुर : जमशेदपुर सहित आसपास के इलाकों में शुक्रवार की दाेपहर तक चिलचिलाती धूप रही. वहीं, शाम में 3.30 बजे के बाद मौसम ने करवट ली. भारी गरज व तेज हवा के साथ-साथ जोरदार बारिश हुई. बारिश ने शहरवासियाें काे गर्मी से राहत दिलायी. इस दाैरान 30 मिलीमीटर बारिश रिकाॅर्ड की गयी. वहीं, हवा करीब 45 किलाेमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चलीं.
माैसम में बदलाव का असर तापमान पर भी देखने को मिला. पारा 3.9 डिग्री सेल्सियस की गिरावट के साथ 39.5 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड किया गया. न्यूनतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. धूप ने किया हाल-बेहाल, हवा ने उड़ाये छप्पर, बोर्ड व टेंट : पिछले एक हफ्ते से तेज धूप व गर्म पश्चिमी हवा की वजह से लोगों का हाल बेहाल था.
शुक्रवार की दोपहर तक लोगों को भीषण गर्मी झेलनी पड़ी. वहीं, दोपहर बाद तेज हवा ने कई घरों व दुकानों के छप्पर उड़ा दिये. बोर्ड टूट गये और टेंट उड़े. पेड़ों की डालियां टूट गयीं. वहीं, एमजीएम गोलचक्कर पर भारी जलजमाव हुआ. मानगो चौक से पायल टाकीज तक नाली जाम होने के कारण गंदा पानी सड़क पर बहने लगा. मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटे तक दिन में माैसम साफ रहेगा. शाम में बादले छाने के साथ ही हल्की बूंदा-बांदी हाे सकती है. अधिकतम तापमान 39 से 41 डिग्री के बीच रह सकता है.