तुपुडांग में बिजली मीटर रीडिंग का विरोध, काम रोका

जमशेदपुर : करनडीह के तुपुडांग में ग्रामीणों ने बिजली मीटर की ऑन स्पॉट रीडिंग का विरोध किया और ऊर्जा मित्र को मीटर की जांच नहीं करने दी. यहां पहले हर घर से फिक्स बिजली बिल लिया जाता था. अब मीटर लगाने के बाद रीडिंग के मुताबिक बिजली बिल लिया जाना है. ऊर्जा मित्र ने जब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2019 2:47 AM

जमशेदपुर : करनडीह के तुपुडांग में ग्रामीणों ने बिजली मीटर की ऑन स्पॉट रीडिंग का विरोध किया और ऊर्जा मित्र को मीटर की जांच नहीं करने दी. यहां पहले हर घर से फिक्स बिजली बिल लिया जाता था. अब मीटर लगाने के बाद रीडिंग के मुताबिक बिजली बिल लिया जाना है.

ऊर्जा मित्र ने जब मीटर की रीडिंग कर बिजली बिल उपभोक्ता को दिया तो वे भड़क गये. लोगों ने बताया कि वह फिक्स बिल जमा कर रहे है, तबरीडिंग का कोई मतलब नहीं है. ऊर्जा मित्र ने रीडिंग के अनुसार ही बिजली बिल देने की बात कही. ग्रामीणों ने मीटर रीडिंग का विरोध किया और काम बंद करा दिया. ऊर्जा मित्र ने इसकी रिपोर्ट करनडीह बिजली कार्यालय को दी है.

Next Article

Exit mobile version