संवेदनशील इलाकों में ड्रोन से नजर
सुबह पांच से रात 12 बजे तक नो इंट्री जमशेदपुर : ईद पर सुरक्षा और विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिले में 123 दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति के साथ तीन हजार जवानों की तैनाती की जायेगी. पिछले कुछ वर्षो में पर्व-त्योहार के दौरान होने वाली छोटी-बड़ी घटनाओं को ध्यान में रखकर प्रशासन ने विशेष सतर्कता बरतते […]
सुबह पांच से रात 12 बजे तक नो इंट्री
जमशेदपुर : ईद पर सुरक्षा और विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिले में 123 दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति के साथ तीन हजार जवानों की तैनाती की जायेगी. पिछले कुछ वर्षो में पर्व-त्योहार के दौरान होने वाली छोटी-बड़ी घटनाओं को ध्यान में रखकर प्रशासन ने विशेष सतर्कता बरतते हुए चौकसी और सतत निगरानी की व्यवस्था की है. संवेदनशील इलाकों मानगो-आजानगर आदि में ड्रोन कैमरे से निगरानी की जायेगी. आपात स्थिति के लिए रैफ को भी तैयार रखने का आवेदन दिया गया है.
शहर में एक हजार जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में दो हजार से अधिक जवानों की तैनाती की जायेगी. जिला बल के साथ जैप की तीन कंपनी, रैप की एक कंपनी और लाठी पार्टी को भी तैनात किया जायेगा. उपायुक्त कार्यालय से संयुक्त आदेश जारी किया गया है. विधि व्यवस्था के प्रभार में एडीएम सुबोध कुमार होंगे. सुरक्षा के लिए शहरी क्षेत्र में सिटी एसपी अौर ग्रामीण क्षेत्र में ग्रामीण एसपी को जिम्मेदारी दी गयी है. मानगो, साकची, सीतारामडेरा, गोलमुरी, बर्मामाइंस, कदमा, जुगसलाई, टेल्को, परसुडीह, पोटका, मुसाबनी में पूरी चौकसी बरतने का निर्देश दिया गया है.
सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में अलर्ट रहने अौर हर परिस्थिति से निबटने के आदेश दिये गये हैं. जिला में क्यूआरटी की 20 टीमें गठित की गयी है. हर टीम में 10 जवान होंगे. इन्हें थानावार ड्यूटी दी जायेगी. मानगो-आजादनगर और परसुडीह क्षेत्र में वज्र वाहन और जैप तैनात रहेगी. क्यूआरटी की छोटी टीम क्षेत्र में घूम-घूमकर लोगों पर नजर रखेंगी. पारडीह, बॉम्बे चौक, मानगो ब्रिज अौर खरकई पुल में आगामी 4 जून से लेकर 7 जून तक विशेष चौकसी के लिए सीलिंग समेत अन्य कदम उठाने का आदेश दिया गया है. साकची स्थित जिला नियंत्रण कक्ष व घाटशिला नियंत्रण कक्ष 24 घंटे संचालित रहेंगे.