20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चांद दिखा, ईद आज

रमजान के ऐहतराम के बाद दिखा शव्वाल का चांद, एक-दूसरे को गले लगा दी बधाई जमशेदपुर : शव्वाल के चांद का दीदार हाेते ही मुकद्दस रमजान का महीना रुखसत हो गया. मंगलवार काे चांद काे देखने के बाद बुधवार काे ईद का ऐलान हो गया. ईद के चांद का दीदार हाेते ही एक-दूसरे ने गले […]

रमजान के ऐहतराम के बाद दिखा शव्वाल का चांद, एक-दूसरे को गले लगा दी बधाई

जमशेदपुर : शव्वाल के चांद का दीदार हाेते ही मुकद्दस रमजान का महीना रुखसत हो गया. मंगलवार काे चांद काे देखने के बाद बुधवार काे ईद का ऐलान हो गया. ईद के चांद का दीदार हाेते ही एक-दूसरे ने गले मिलकर मुबारकबाद पेश की. इमारत ए शरिया के काजी सऊद आलम ने चांद के दीदार का ऐलान किया. शहर की विभिन्न मस्जिदाें व ईदगाह मेंतय समय के मुताबिक नमाज अदा की जायेगी.
मस्जिदाें से अलविदा जुमा के खुतबा के दाैरान ईद की नमाज के वक्त का ऐलान पूर्व में किया गया था, लेकिन चांद के दीदार के बाद फिर से नमाज के वक्त का ऐलान यह कहते हुए किया गया कि समय से पूर्व नमाजी पहुंचे, ताकि सही तरीके से जमात में शामिल हाे सके. किसी तरह की अफरा-तफरी नहीं करें. देर से आनेवालाें काे जहां जगह मिले, वहां कतारबद्ध हाे जायें.
जिला प्रशासन ने भी ईद के मद्देनजर विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए सुरक्षा व्यवस्था काे मजबूत कर लिया है. सुरक्षा के दृष्टिकाेण से कुछ स्थानाें पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है. इसके अलावा एसएसपी ने सभी थाना प्रभारी आैर वरीय पुलिस पदाधिकारियाें काे निर्देश दिया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में ईद की नमाज के दाैरान गश्त पर रहे. रोजेदार मंगलवार काे ईद के चांद को लेकर मुतमईन थे, फिर भी मगरिब की नमाज पढ़ते ही रोजेदारों की निगाह आसमान पर जा टिकी. निगाहें चांद को तलाशने लगी.
चांद शहर में भी दिखा आैर धीरे-धीरे दूसरे शहरों से चांद दिखायी देने की शहादत मिलने लगी. मस्जिदों के माइक से चांद देखे जाने का ऐलान किया गया. ऐतकाफ पर पिछले दस दिनाें से मस्जिदाें में बैठे राेजेदाराें ने मगरिब की नमाज अदा कर घराें का रुख किया. मुबारकबाद का सिलसिला भी शुरू हो गया. किसी ने दोस्तों को तो किसी ने रिश्तेदारों को ईद की मुबारकबाद दी. देर रात तक मुबारकबाद के साथ ही आतिशबाजी का भी सिलसिला जारी रहा. घरों पर ख्वातीन ईद के व्यंजनों की तैयारियों में जुट गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें