सफाई कर्मियों का प्रदर्शन

हटाये गये आउटसोर्स कर्मियों को फिर से बहाल करने की मांग जमशेदपुर : स्वास्थ्य विभाग द्वारा एमजीएम मेडिकल कॉलेज मेंआउटसोर्स पर कार्यरत 34 कर्मचारियों को बैठा देने से कर्मचारियों में नाराजगी है. इसके विरोध में बुधवार को सभी सफाई कर्मियों ने काम बंद कर कॉलेज के समक्ष प्रदर्शन किया. उल्लेखनीय है कि विभाग द्वारा 21 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2019 3:34 AM

हटाये गये आउटसोर्स कर्मियों को फिर से बहाल करने की मांग

जमशेदपुर : स्वास्थ्य विभाग द्वारा एमजीएम मेडिकल कॉलेज मेंआउटसोर्स पर कार्यरत 34 कर्मचारियों को बैठा देने से कर्मचारियों में नाराजगी है. इसके विरोध में बुधवार को सभी सफाई कर्मियों ने काम बंद कर कॉलेज के समक्ष प्रदर्शन किया.
उल्लेखनीय है कि विभाग द्वारा 21 सफाई कर्मी को ही रखने का आदेश दिया गया है, जिनमें से 15 स्थायी कर्मी पहले से कार्यरत हैं. बाकी छह कर्मियों को ही आउटसोर्स से रखने को कहा गया. अस्पताल में आउटसोर्स पर 40 सफाई कर्मी कार्यरत थे, जिसमें से छह को रखने के बाद 34 को एक जून से हटा दिया गया है.
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ एसी अखौरी ने स्वास्थ्य विभाग से कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने को कहा है. सफाई कर्मचारियों के अनुसार जब तक उनलोगों की बहाली नहीं हो जाती है, प्रदर्शन जारी रहेगा.

Next Article

Exit mobile version