28 सीनियर टीटीइ बनेंगे डिप्टी सीटीआइ
जमशेदपुर : चक्रधरपुर डिवीजन के 28 सीनियर टीटीइ को प्रमोशन पाकर डिप्टी सीटीआइ बनेंगे. प्रोमोशन के बाद इन टीटीइ को 4200 ग्रेड पे समेत अन्य सुविधाएं मिलेंगी. प्रोमोशन की लिस्ट में टाटानगर के नौ, चक्रधरपुर के 12, राउरकेला चार व झारसुगुड़ा के तीन टीटीइ शामिल है. सीनियर डीपीओ ने टीटीइ की लिस्ट आवश्यक प्रक्रिया के […]
जमशेदपुर : चक्रधरपुर डिवीजन के 28 सीनियर टीटीइ को प्रमोशन पाकर डिप्टी सीटीआइ बनेंगे. प्रोमोशन के बाद इन टीटीइ को 4200 ग्रेड पे समेत अन्य सुविधाएं मिलेंगी. प्रोमोशन की लिस्ट में टाटानगर के नौ, चक्रधरपुर के 12, राउरकेला चार व झारसुगुड़ा के तीन टीटीइ शामिल है. सीनियर डीपीओ ने टीटीइ की लिस्ट आवश्यक प्रक्रिया के लिए सीनियर डीसीएम को भेजी है.
दो ट्रेनों में लगा अतिरिक्त स्लीपर कोच : लंबी वेटिंग को लेकर टाटानगर से खुलने वाली दो ट्रेनों (टाटा एलएप्पी अौर टाटा छपरा एक्सप्रेस) में रविवार को अतिरिक्त स्लीपर कोच लगायी गयी.
लोकमान्य तिलक अौर शालीमार दो-दो घंटे लेट पहुंची टाटा : रविवार को टाटानगर होकर चलने वाली कामाख्या मुंबई (ट्रेन संख्या 22512) लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस अौर शालीमार स्पेशल ट्रेन (ट्रेन संख्या 02041) दो-दो घंटे लेट से टाटा पहुंची. इसमें लोकमान्य तिलक रात सवा आठ बजे पहुंची, जबकि शालीमार शाम 7.10 बजे टाटा पहुंची थी.