बर्मामाइंस : एएसआइ ने आवेदन फाड़ा, लाइन क्लोज
जमशेदपुर : बर्मामाइंस स्थित विनोबा आश्रम में शनिवार की रात युवकों ने रामगढ़ के रत्थू भुइयां और उनकी पत्नी के साथ मारपीट और छेड़खानी की. इस दौरान आश्रम के लोगों ने विरोध किया, तो उनके साथ भी मारपीट की. जब घटना की शिकायत दर्ज कराने बर्मामाइंस थाना पहुंचे, तो वहां मौजूद एएसआइ रामाकांत राम ने […]
जमशेदपुर : बर्मामाइंस स्थित विनोबा आश्रम में शनिवार की रात युवकों ने रामगढ़ के रत्थू भुइयां और उनकी पत्नी के साथ मारपीट और छेड़खानी की. इस दौरान आश्रम के लोगों ने विरोध किया, तो उनके साथ भी मारपीट की. जब घटना की शिकायत दर्ज कराने बर्मामाइंस थाना पहुंचे, तो वहां मौजूद एएसआइ रामाकांत राम ने आवेदन फाड़ दिया और सभी को वापस जाने के लिए कहा.
इससे गुस्साये आश्रम के लोगों ने रविवार की सुबह एग्रिको स्थित मुख्यमंत्री आवास का घेराव कर दिया और हमलावर की गिरफ्तारी व एएसआइ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. इस दौरान करीब एक घंटे तक आश्रम के लोग मुख्यमंत्री आवास के पास जमे रहे. जानकारी मिलने पर विधायक प्रतिनिधि पवन अग्रवाल पहुंचे, जिसके बाद आश्रम के लोग फिर से बर्मामाइंस थाना पहुंचे. वहां से विधायक प्रतिनिधि ने मोबाइल से मामले की शिकायत एसएसपी अनूप बिरथरे से की.
शिकायत के बाद एसएसपी ने एएसआइ रामाकांत राम को लाइन क्लोज कर दिया और थाना प्रभारी रामयश प्रसाद को मामले की जांच कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
इसके बाद बर्मामाइंस पुलिस ने सिद्धू-कान्हू बस्ती में छापेमारी कर मामले के आरोपी सिरसामी उर्फ सन्नी यादव को गिरफ्तार कर लिया.
घटना को लेकर रविवार को रत्थू भूइयां के बयान पर बर्मामाइंस थाना में सिद्धू-कान्हू बस्ती के अंकित, सन्नी, पकौड़ी, सुदामा व अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया गया. आश्रम के लोगों के अनुसार रत्थू भूइयां रामगढ़ में रहते हैं, वे परिवार के साथ आश्रम आये थे. रात में पति-पत्नी छत पर टहल रहे थे. इसी बीच बाइक से युवकों ने पति-पत्नी के साथ मारपीट करने लगे, तो लोगों ने छुड़ाया.
इसके कुछ देर के बाद पुन: सभी युवक हाथों में डंडा व लकड़ी का पटरा लेकर पहुंचे और मारपीट की, जिसके बाद आश्रम के लोग शिकायत करने थाना पहुंचे थे, लेकिन एएसआइ ने आवेदन फाड़ दिया और और सभी को भगा दिया.