अब चांसलर्स पोर्टल के बजाय विवि की वेबसाइट पर 20 तक आवेदन होंगे जमा

ऑनलाइन आवेदन के लिए 100 व ऑफलाइन आवेदन के लिए देने होंगे 150 रुपये नौ अगस्त से शुरू हो जायेंगी यूजी प्रथम सेमेस्टर की कक्षाएं जमशेदपुर : कोल्हान विवि व इसके अंगीभूत कॉलेजों में बीए/ बीएससी/ बीकॉम के ऑनर्स व सामान्य कोर्स में सत्र 2019-22 में ग्रेजुएशन प्रथम सेमेस्टर में एडमिशन लेने के इच्छा रखने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2019 1:30 AM
ऑनलाइन आवेदन के लिए 100 व ऑफलाइन आवेदन के लिए देने होंगे 150 रुपये
नौ अगस्त से शुरू हो जायेंगी यूजी प्रथम सेमेस्टर की कक्षाएं
जमशेदपुर : कोल्हान विवि व इसके अंगीभूत कॉलेजों में बीए/ बीएससी/ बीकॉम के ऑनर्स व सामान्य कोर्स में सत्र 2019-22 में ग्रेजुएशन प्रथम सेमेस्टर में एडमिशन लेने के इच्छा रखने वाले विद्यार्थी आगामी 20 जून तक चांसलर पोर्टल की बजाये विवि की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं. इस संबंध में विवि की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गयी है.
विवि की अोर से जारी अधिसूचना के अनुसार यूजी फस्ट सेमेस्टर में एडमिशन को लेकर राज्यपाल सचिवालय की ओर से जारी आदेश में संशोधन करते हुए अब चांसलर पोर्टल के बजाय केयू की वेबसाइट से नामांकन लेने की स्वीकृति प्रदान की गयी है. साथ ही स्पष्ट किया गया है कि 27 मई से 11 जून तक के बीच चांसलर पोर्टल पर भरे गये एडमिशन फॉर्म को भी स्वीकार किया जायेगा.
लेकिन 11 जून से 20 जून तक केयू की आधिकारिक वेबसाइट www.kolhanuniversity.ac.in से ही ऑनलाइन आवेदन लिये जायेंगे. इसके साथ ही विवि व कॉलेज की ओर से ऑफ लाइन आवेदन भी स्वीकार किये जायेंगे. ऑनलाइन आवेदन के लिए 100 रुपये प्रति आवेदन और ऑफलाइन आवेदन के लिए 150 रुपये प्रति आवेदन शुल्क विद्यार्थियों को जमा करना होगा. यूजी प्रथम सेमेस्टर की क्लास नौ अगस्त से शुरू कर दी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version