गैंगस्टर अखिलेश सिंह की संपत्ति इडी करेगा नीलाम

जमशेदपुर : गैंगस्टर अखिलेश सिंह की नोएडा, जबलपुर व गुरुग्राम की करोड़ों की संपत्ति प्रवर्तन निदेशालय (इडी) नीलाम करेगी. हालांकि नीलामी की तिथि निर्धारित नहीं की गयी है. इस मामले में जिला पुलिस ने इडी को पत्र लिखकर जांच करने की मांग की थी. इसके बाद इडी ने अखिलेश सिंह की संपत्ति को सीज कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2019 6:03 AM

जमशेदपुर : गैंगस्टर अखिलेश सिंह की नोएडा, जबलपुर व गुरुग्राम की करोड़ों की संपत्ति प्रवर्तन निदेशालय (इडी) नीलाम करेगी. हालांकि नीलामी की तिथि निर्धारित नहीं की गयी है. इस मामले में जिला पुलिस ने इडी को पत्र लिखकर जांच करने की मांग की थी. इसके बाद इडी ने अखिलेश सिंह की संपत्ति को सीज कर सभी जगहों पर नोटिस चिपका दिया था.

प्रवर्तन निदेशालय के इसी फैसले के खिलाफ अखिलेश सिंह ने इडी कोर्ट में आवेदन दिया था. इसके बाद यह मामला ट्रिब्यूनल में चल रहा था, जिसे रद्द कर दिया गया है. मालूम हो कि जिला पुलिस ने नवंबर 2017 में गुरुग्राम से अखिलेश सिंह को गिरफ्तार किया था. बिरसानगर के सृष्टि गार्डेन से पुलिस को उसकी संपत्ति के कागजात मिले थे. उसने जबलपुर, गुरुग्राम, नोएडा, देहरादून, रांची समेत अन्य जगहों पर संपत्ति खरीदी है.

अलग-अलग नामों से खरीदी संपत्ति, पर सभी दस्तावेजों में अखिलेश सिंह की तस्वीर
अखिलेश सिंह ने देहरादून में अजीत सिंह के नाम से राजपुर रेसीडेंसी में फ्लैट खरीदा है. गुरुग्राम के जेएमडी गार्डेन में अपनी पत्नी गरिमा सिंह के नाम से प्रवीण भाटिया से फ्लैट खरीदा है. इसके अलावा जबलपुर के तिलहारी के रजुल टाउनशीप में 1473 वर्गफीट का भूखंड संजय सिंह के नाम से खरीदा है. सभी दस्तावेजों में अखिलेश सिंह की तस्वीर लगी है.
जबलपुर में पत्नी का नाम बदलकर खरीदी जमीन
जबलपुर में पत्नी गरिमा सिंह का नाम बदलकर अन्नू सिंह के नाम से जमीन खरीदी गयी है. इस मामले में जिला पुलिस ने जबलपुर, गुरुग्राम, देहरादून व नोएडा के स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.