लू से कोल्हान में पांच लोगों की गयी जान

पूरे कोल्हान में प्रचंड गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. बुधवार को लू लगने से पांच लोगों की मौत हो गयी, जबकि विभिन्न अस्पतालों में कई लोग इलाजरत हैं. जमशेदपुर/ मनोहरपुर : पूरे कोल्हान में प्रचंड गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. बुधवार को लू लगने से पांच लोगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 13, 2019 3:15 AM

पूरे कोल्हान में प्रचंड गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. बुधवार को लू लगने से पांच लोगों की मौत हो गयी, जबकि विभिन्न अस्पतालों में कई लोग इलाजरत हैं. जमशेदपुर/ मनोहरपुर : पूरे कोल्हान में प्रचंड गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. बुधवार को लू लगने से पांच लोगों की मौत हो गयी, जबकि विभिन्न अस्पतालों में कई लोग इलाजरत हैं.

टाटा मोटर्स कर्मी ने दम तोड़ा – टेल्को कॉलोनी के 29-3 निवासी नागेंद्र प्रसाद (37 वर्ष) की लू लगने से टाटा मोटर्स अस्पताल में मौत हो गयीं. 10 जून को दोपहर में नागेंद्र प्रसाद की अचानक तबीयत बिगड़ गयी. घरवालों ने टीएमएच में भर्ती कराया. देर शाम उन्हें टीएमएच से छुट्टी मिल गयी और वे घर आ गये. घर पहुंचने पर पुन: उनकी तबीयत बिगड़ गयी, जिसके बाद घरवालों ने उन्हें टाटा मोटर्स अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गयी. परिजनों के अनुसार लू लगने से नागेंद्र प्रसाद की मौत हुई है.
सरायकेला पुलिस केंद्र में पदस्थापित एएसआइ विनय किस्कू -सरायकेला पुलिस केंद्र में पदस्थापित एएसआइ विनय किस्कू (48 वर्ष) की मौत लू लगने से टीएमएच में मंगलवार की रात हो गयी.
किस्कू की तबीयत मंगलवार को अचानक बिगड़ गयी. इसके बाद उन्हें टीएमएच में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गयी.
मनोहरपुर : मजदूरी करके घर लौट रही थी करीना केरकेट्टा :
हुरदा ब्लॉक की रहनेवाली करीना केरकेट्टा (35) ने लू लगने से दम तोड़ दिया. वह मजदूरी करके वापस घर लौट रही थी. इसी दौरान उसे लू लग गयी.
मनोहरपुर : शादी समारोह में भाग लेने जा रही थी सुभाषी तोपनो –
मनोहरपुर से शादी समारोह में भाग लेने कुदाहुडांंग (ओड़िशा) जा रही सुभाषी तोपनो ( 65) की लू लगने से मौत हो गयी. मनोहरपुर निवासी सुभाषी को लू लगने बाद उसके परिवारवालों ने स्वास्थ्य केंद्र हुरदा में इलाज के लिए भर्ती कराया. यहां इलाज के दौरान मौत उसकी मौत हो गयी. चिकित्सकों लू लगने से मौत की पुष्टि की है.
आनंदपुर : बाजार से लौट रहा था गंगा साहू –
बानो प्रखंड के मरानी निवासी गंगा साहू (70) की मौत लू लगने से हो गयी. वह रायकेरा बाजार से घर लौट रहा था. इसी दौरान वह लू की चपैट में आ गया.
मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती है दाउतुंबा निवासी मालती :
मनोहरपुर सीएचसी में दाउतुंबा निवासी महिला मालती नायक (45) को लू लगने के बाद इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. गर्मी के कारण सीएचसी परिसर में एक पक्षी ने भी दम तोड़ दिया.

Next Article

Exit mobile version