कोर्ट में बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष पर किया हमला, अधिवक्ताओं ने खदेड़ा
आरोपी मो परवेज ने अधिवक्ताप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, केवल एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में होगी राजशाही की वापसी?Jayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्र मो […]
आरोपी मो परवेज ने अधिवक्ता
मो कासिम से दो वर्ष पूर्व भेजवाया था नोटिस
जमशेदपुर : नया कोर्ट परिसर स्थित बार एसोसिएशन भवन में गुरुवार की दोपहर 12.30 बजे को एसोसिएशन के उपाध्यक्ष व मानगो आजाद नगर रोड नंबर पांच के मो कासिम पर गाली-गलौज करते हुए मो परवेज ने हमला कर दिया. जिससे मो कासिम के चेहरे पर चोट लगी और उनके होंठ से खून बहने लगा.
घटना के बाद आसपास मौजूद अधिवक्ताओं ने आरोपी मो परवेज को खदेड़ा, जिससे कुछ दूर भागने के बाद वह गिर गया और घायल हो गया. गिरने के बाद मो परवेज को अधिवक्ताअों ने घेर लिया. जानकारी मिलने पर कोर्ट में मौजूद पुलिस मौके पर पहुंची और मो परवेज को भीड़ से हटाया. साथ ही अधिवक्ता मो कासिम को सीतारामडेरा थाना ले गयी, जहां से उन्हें इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल ले जाया गया. मो कासिम के अनुसार मो परवेज उनके पास दो वर्ष पूर्व नोटिस भेजने के लिए उनके पास आया था.
इसके बाद गुरुवार की सुबह करीब 10.50 बजे मोबाइल पर धमकी देकर कहा कि वह आज कोर्ट पहुंचा कर जान मार देगा. फोन करने के कुछ देर बाद वह कोर्ट पहुंचा और गाली-गलौज करते हुए हमला कर दिया. घटना के बाद पुलिस ने मानगो रोड नंबर एक निवासी मो परवेज को हिरासत में ले लिया है.