बारीडीह में आज जुस्को और जेएनएसी कैंप लगा देगी पानी कनेक्शन के फॉर्म
जमशेदपुर : बारीडीह स्थित हरि मंदिर मैदान में शनिवार को जुस्को और जमशेदपुर अक्षेस की ओर से पानी कनेक्शन देने के लिए आवेदन फॉर्म बांटे जायेंगे. आवेदन फॉर्म नि:शुल्क सुबह 10 से लेकर शाम चार बजे तक मिलेगा. इसके अलावा मोहरदा जलापूर्ति योजना से कनेक्शन ले चुके उपभोक्ता पानी से संबंधित अपनी शिकायत भी दर्ज […]
जमशेदपुर : बारीडीह स्थित हरि मंदिर मैदान में शनिवार को जुस्को और जमशेदपुर अक्षेस की ओर से पानी कनेक्शन देने के लिए आवेदन फॉर्म बांटे जायेंगे. आवेदन फॉर्म नि:शुल्क सुबह 10 से लेकर शाम चार बजे तक मिलेगा. इसके अलावा मोहरदा जलापूर्ति योजना से कनेक्शन ले चुके उपभोक्ता पानी से संबंधित अपनी शिकायत भी दर्ज करा सकते है.