जमशेदपुर : परसुडीह क्षेत्र के हलुदबनी-पाड़ाटोला में आदिम अकिल अखड़ा की ओर से रविवार को प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. गांव के बीच बने सरना पूजा स्थल गोसांडें में अखड़ा के सदस्यों ने देवी-देवताओं के समक्ष नतमस्तक होकर उनका आशीष ग्रहण किया. अखड़ा के अध्यक्ष रंजीत बास्के ने बताया कि समाज को समृद्ध व विकसित बनाने के लिए लोगों को एकजुट होना हाेगा. एकजुटता से ही सामाजिक, सांस्कृतिक, शैक्षणिक व राजनैतिक मजबूती संभव है.
उन्होंने बताया कि प्रार्थना सभा के माध्यम से समाज के लोगों को एक सूत्र में पिरोने का प्रयास किया जा रहा है. प्रार्थना सभा में नायके बाबा मनु मार्डी, अखिल हेंब्रम, सालगे मुर्मू, मुनुराम बेसरा, जर्मन हांसदा, सरोजनी बास्के, डाॅ डीसी मुर्मू, मुनी हांसदा, सोनामुनी हांसदा, जगत मुर्मू आदि मौजूद थे.
