बिरसानगर जोन नंबर 6 में गुल रही बिजली
जमशेदपुर : बिरसानगर जोन नंबर नंबर छह में 100 केवी के ट्रांसफॉर्मर के एक फेज खराब होने से कई घरों में बिजली गुल रही. दूसरे फेज से बिजली कनेक्ट कर कुछ घरों में बिजली की सप्लाई की गयी. गोविंदपुर बिजली सब स्टेशन के एसडीओ आरबी महतो ने बताया कि कई बार फेज बनाने का प्रयास […]
जमशेदपुर : बिरसानगर जोन नंबर नंबर छह में 100 केवी के ट्रांसफॉर्मर के एक फेज खराब होने से कई घरों में बिजली गुल रही. दूसरे फेज से बिजली कनेक्ट कर कुछ घरों में बिजली की सप्लाई की गयी. गोविंदपुर बिजली सब स्टेशन के एसडीओ आरबी महतो ने बताया कि कई बार फेज बनाने का प्रयास किया, लेकिन पूरी तरह से ठीक नहीं हो पाया है. सोमवार को ट्रांसफॉर्मर बदला जायेगा.
जमशेदपुर. एमजीएम अस्पताल में रविवार की रात बिजली चली गयी. जिसके कारण इमरजेंसी, आइसीयू, आर्थो, सर्जरी, बर्न यूनिट सहित प्रशासनिक भवन में अंधेरा छा गया. लगभग एक घंटे तक ब्लैक आउट रहा. इस दौरान इमरजेंसी में डॉक्टरों ने टाॅर्च की लाइट में मरीजों को देखा और ड्रेसिंग किया. वहीं, बर्न यूनिट में गर्मी से मरीजों परेशान रहे.
मानगो में फ्यूज कटने से बढ़ी परेशानी
जमशेदपुर. मानगो क्षेत्र के कई इलाकों में बिजली का फ्यूज कट होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. मानगो के बिजली एसडीओ ने बताया कि रविवार शाम को आंधी-पानी आने के कारण कुछ देर के लिए शटडाउन लिया गया था. लेकिन बारिश समाप्त होने के बाद फिर सप्लाई शुरू कर दी गयी.
बागबेड़ा में नया ट्रांसफॉर्मर फेल, अंधेरे में दर्जनों परिवार
जमशेदपुर. बागबेड़ा काॅलोनी के रोड नंबर दो पश्चिम दिशा में नया ट्रांसफॉर्मर लगाने के बाद ही फेल हो गया है. दो नंबर रोड में लगे 100 केवी के ट्रांसफॉर्मर को तीन नंबर शिफ्ट कर शनिवार को ही यहां 200 केवीए का ट्रांसफॉर्मर लगाया गया था. लगाने के बाद से ही ट्रांसफॉर्मर से बार-बार बिजली बाधित हो रही है. एसडीओ के अनुसार ट्रांसफॉर्मर नया है जबकि लगाने के बाद से ही दर्जनों परिवार गर्मी और उमस के बीच परेशानी झेलने को मजबूर है.