11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दलबीर महासचिव व अजीत बने कोषाध्यक्ष

जमशेदपुर: साकची गुरुद्वारा के प्रधान कुलबीर सिंह ने अपनी कमेटी की लिस्ट तैयार कर ली है. कमेटी में कुलबीर सिंह को लेकर कुल 31 लोग रहेंगे. नये प्रधान कुलबीर सिंह ने साकची गुरुद्वारा के पूर्व प्रधान महेंद्र सिंह को बैंक में दस्तावेज चेंज करने के लिए पांच लोगों के नाम की लिस्ट सौंप दी है. […]

जमशेदपुर: साकची गुरुद्वारा के प्रधान कुलबीर सिंह ने अपनी कमेटी की लिस्ट तैयार कर ली है. कमेटी में कुलबीर सिंह को लेकर कुल 31 लोग रहेंगे. नये प्रधान कुलबीर सिंह ने साकची गुरुद्वारा के पूर्व प्रधान महेंद्र सिंह को बैंक में दस्तावेज चेंज करने के लिए पांच लोगों के नाम की लिस्ट सौंप दी है. लिस्ट के मुताबिक सीनियर वाइस प्रेसिडेंट गुरदेव सिंह राजा, दलबीर सिंह को महासचिव व अजीत सिंह गंभीर को कोषाध्यक्ष बनाया गया है. कमेटी मेंबरों के नाम की घोषणा चार्ज लेने के बाद की जायेगी.

चार्ज देने के लिए मांग रहे हैं समय

कुलबीर सिंह के मुताबिक उन्होंने पूर्व कमेटी को चार्ज देने की बात कह दी है, लेकिन आजतक पूर्व प्रधान ने उन्हें चार्ज कब देना है, इसके बारे कुछ नहीं बता रहे हैं. हमेशा सिर्फ एक-दो दिनों का समय मांग रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब तक चार्ज नहीं मिलेगा, वह आगे की प्रक्रिया शुरू नहीं करेंगे.

पांच दिन बाद भी नहीं मिला प्रमाण पत्र

कुलबीर सिंह 13 जुलाई को साकची गुरुद्वारा के चुनाव में 47 मतों से विजयी हुए हैं. चुनाव जीते पांच दिन बीत गये, लेकिन सीजीपीसी की तरफ से उन्हें गुरुवार तक प्रमाण पत्र नहीं दिया गया था. जबकि चुनाव के बाद कन्वेनर हरनेक सिंह ने मंच से ही कुलबीर सिंह को दूसरे दिन प्रमाण पत्र देने की बात कही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें